अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने सड़क पर की मस्ती, स्ट्रीट फूट का लुत्फ उठाया, कटवाए बाल!
बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा की भोपाल ट्रिप से कुछ फोटोज सामने आए हैं। इन फोटोज में नव्या बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। नव्या शहर की सड़कों पर घूमते हुए काफी मजे कर रही हैं।

नव्या नवेली नंदा
Navya Naveli Nanda Photos: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों भोपाल में छुट्टियां मना रही हैं। नव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनमें देखा जा सकता है कि नव्या शहर की सड़कों पर घूमते हुए काफी मजे कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने स्ट्रीट फूड खाया और कई दुकानों में फोटोज भी क्लिक किए।
भोपाल की सड़कों पर नव्या ने की मस्ती
नव्या अपने पोडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' को लेकर भी चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं। इसमें वह अपनी नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अपनी मां से जीवन के अनुभवों पर बात करती हैं। इस बार नव्या अपनी लेटेस्ट पोस्ट के चलते सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। उनकी आउटफिट की बात करें तो नव्या व्हाइट टी-शर्ट और ऑफ-व्हाइट पैंट और ब्लैक कार्डिगन की लुक में नजर आ रही हैं। नव्या ने अपने साथ एक छोटा सा बैग भी कैरी किया है।
नव्या ने शेयर किए फोटोज
इंस्टाग्राम पर नव्या ने कई फोटोज साझा की है, जिनमें वह मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं। उनके पीछे कुछ दुकानें भी साफ नजर आ रही हैं। नव्या की फोटोज में भोपाल के बाजार से लेकर स्ट्रीट फूड तक की झलक देखने को मिल रही है। नव्या के बारे में बता दें कि उन्हें हमेशा बगैर मेकअप के स्पॉट किया जाता है। फैंस भी उनकी सादगी भरे लुक को देख कायल हो जाते हैं। नव्या की पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने भोपाल की सड़कों पर काफी मस्ती की है। नव्या ने सड़क किनारे मिलने वाली चाट-भेल से लेकर आलू पकौड़ों का लुफ्त उठाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई नव्या की फोटोज
नव्या की एक फोटोज में तो वह सड़क किनारे एक दुकान के पास बैठकर अपने बाल तक बनवाती नजर आईं। इस दौरान की उन्होंने मिरर सेल्फी साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि नव्या किसी रोड साइड स्टॉल के पास बैठकर अपने बालों को बनवा रही हैं। फोटो में एक महिला उनके बालों को ठीक करती भी दिख रही है। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की लाडली नातिन की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।