HBD Naseeruddin Shah : जब जावेद अख्तर की पत्नी ने नसीरूद्दीन पर किया कमेंट, मिला था ये करारा जवाब
नसीरूद्दीन शाह एक भारतीय अभिनेता हैं। नसीरूद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को हुआ था। नसीरूद्दीन शाह आज बॉलीवुड में एक अलग ही नाम बन चुके हैं।

नसीरूद्दीन शाह एक भारतीय अभिनेता हैं। नसीरूद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को हुआ था। नसीरूद्दीन शाह आज बॉलीवुड में एक अलग ही नाम बन चुके हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में आई फिल्म 'हम पांच' से की। इसके बाद हिंदी सिनेमा में उनकी सफलता का परवान पंख लगते गया और उन्होंने बॉलीवुड को एक से एक बेहतरीन और खूबसूरत फिल्में दी।
नसीरूद्दीन शाह ने 'लक्ष्मण रेखा', 'टाइम मशी'न, 'बॉम्बे बॉयज', 'क्रिश', 'राजनीति', 'डर्टी पिक्चर', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'वेलकम बैक' आदि फिल्मों में काम किया है।
नसीरूद्दीन शाह के जीवन में एक ऐसा पल भी आया जब एक अभिनेत्री मे उनके कलर को लेकर उन पर कमेंट किया था। दरअसल, अभिनेत्री शबाना आजमी ने नसीर को कहा कि ऐसे बदसूरत आदमी कैसे एक्टर बन सकते हैं।
नसीरूद्दीन शाह की पत्नी का नाम रत्ना पाठक है और उनके तीन बच्चे हैं। जिनके नाम विवान शाह, हीबा शाह और ईमाद शाह हैं। नसीरूद्दीन शाह मे अभी तक कुल 200 के करीब फिल्में की हैं। उन्होंने बचपन से ही अभिनय करना शुरु कर दिया था।
नसीरूद्दीन शाह ने शेक्सपीयर के नाटक में अभिनय किया था। इसी कारण के कारण वह काफी फेमस हुए। नसीरूद्दीन की रत्ना से पहली मुलाकात एक प्ले के सेट पर ही हुई। प्ले का नाम संभोग से संन्यास तक था। उसी के बाद दोनों के बीच मुलाकातों का दौर चला।
लेकिन जब रत्ना नसीर से मिली तो वह शादीशुदा थे। नसीर की पहली पत्नी का नाम परवीन मुराद था। लेकिन दोनों के बीच उम्र को लेकर बहुत बड़ा गेप था। सनीर उस वक्त 20-21 के होंगे जबकि परवीन 36 साल की थी।
कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और अलग हो गए। जिसके बाद परवीन ने भारत छोड़ दिया। वह ईरान चली गई।
लेकिन इसके बाद रत्ना और नसीर दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। कहा जाता है कि रत्ना नसीर से 13 साल छोटी थी और दोनों ने 1982 में शादी कर ली। नसीरुद्दीन आज भी कई फिल्मों में दिखाई देते हैं। नसीर ने अपनी एक फिल्म डायरेक्ट की थी जिसका नाम 'यूं होता तो क्या होता' है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App