Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Kapil Sharma: कपिल के सामने नरगिस फाखरी नहीं ले पाईं अपनी फिल्म का नाम, वीडियो देख नहीं थमेगी हंसी

कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में शिव शिव शास्त्री बल्बोआ फिल्म की कास्ट नजर आने वाली है। खास बात है कि नरगिस फाखरी भी इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल एक्ट्रेस से उनकी फिल्म का नाम बोलने के लिए कहते हैं, लेकिन नरगिस ऐसा नहीं कर पाती है।

nargis fakhri could not speak her film shiva shastri balboa name in kapil sharma show
X

नरगिस फाखरी और कपिल शर्मा 

Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में लगातार सेलेब्स अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचते हैं। आगामी एपिसोड में 'शिव शास्त्री बल्बोआ' फिल्म की टीम नजर आएगी। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस फाखरी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर अपनी वापसी कर रही हैं। अनुपम खेर स्टारर फिल्म आज यानी 10 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। कपिल शर्मा शो में मूवी की पूरी स्टारकास्ट मस्ती करती नजर आने वाली है। सामने आए kapil sharma show promo में देखा जा सकता है कि नरगिस अपनी फिल्म का नाम तक नहीं ले पाती है।

नरगिस फाखरी नहीं ले पाई अपनी फिल्म का नाम

सोनी टीवी चैनल के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर kapil sharma के कॉमेडी शो के अपकमिंग एपिसोड का promo video शेयर किया गया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कपिल फिल्म की कास्ट से कई तरह के मजेदार सवाल करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान कपिल ने nargis से उनकी फिल्म का नाम पूछा। नरगिस कोशिश जरूर करती है, लेकिन वो चाहकर भी shiva shastri balboa का नाम अच्छे ढंग से नहीं ले पाती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस खुद भी हंसने लगती है। यह देखने के बाद वहां पर मौजूद हर कोई ठहाके लगाकर हंसने लगा।

यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही शो का प्रोमो चर्चा में आ गया है। यूजर्स पोस्ट के कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह फिल्म असामान्य रोमांच पर आधारित एक आम आदमी के जीवन पर आधारित मूवी है। फिल्म की स्टारकास्ट में anupam kher, nina gupta, nargis fakhri, जुगल हंसराज और शारिब हाशमी अहम किरदार का रोल निभा रहे हैं। नरगिस के फैंस के बीच तो फिल्म को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। फिलहाल पूरे एपिसोड का इंतजार शो के दर्शकों को है।

और पढ़ें
Next Story