टीवी हीरोइन का खुलासा- टीचर डालता था अंडरवियर में हाथ
अभिनेत्री बबिता भाभी यानि मुनमुन दत्ता ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Nov 2017 4:09 PM GMT
टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री बबिता भाभी यानि मुनमुन दत्ता ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। सब चैनल के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभा रही मुनमुन ने हैरेसमेंट को लेकर बड़ी बात रखी है।
मुनमुन दत्ता ने भी इसी कैंपेन के जरिए ऐसा खुलासा किया जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। मुनमुन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं भी..हां मैं भी। मैं इस बात से हैरान हूं कि कुछ अच्छे मर्द ये देखकर हैरान हो रहे हैं कि इतनी ज्यादा संख्या में महिलाएं ऐसी घटनाओं पर बात कर रही हैं।

नहीं, आपको चौंकने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। ये सब आपके नाक के नीचे हो रहा था, आप ही के घर में, आप ही की बहनों, बेटियों, माओं, पत्नियो और यहां तक की घर में काम करने वाली मेड तक के साथ। आप उनसे पूछें इस बारे में। उनका जवाब सुनकर आप जरूर चौकेंगे।'
मुनमुन ने आगे लिखा, 'ऐसा कुछ लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं। ऐसा करके मैं बचपन की उन यादों को जी रही हूं, जब मैं अपने नजदीक में रहने वाले अंकल से डरती थी क्योंकि उन्हें जब भी मौका मिलता था मुझे पकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं किसी को न बताऊं, या मुझसे उम्र में कई साल बड़े कजिन, जो मुझे अलग नजरों से देखते थे।'

जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo कैंपेन के तहत दुनियाभर की महिलाओं ने अपना एक्सपीयरेंस शेयर किया है। इसमें आम महिलाओं के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी अपना एक्सपीयरेंस शेयर किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story