Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रजनीकांत की फिल्म काला देखने सुबह चार बजे पहुंचे दर्शक, फेसबुक पर लीक हुई फिल्म

साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की विवादित फिल्म काला आज सुबह 4 बजे सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे रखा था।

रजनीकांत की फिल्म काला देखने सुबह चार बजे पहुंचे दर्शक, फेसबुक पर लीक हुई फिल्म
X

साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की विवादित फिल्म काला आज सुबह 4 बजे सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे रखा था।

लेकिन फिल्म देखने के लिए सुबह तीन बजे से ही सिनेमा घरों के सामने भीड़ जुटनी शुरु हो गई। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कल फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

कई फैंस सिनेमाहॉल के बाहर और अंदर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं तो कई ने बंम पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की है। फिल्म कबाली की रिलीज के बाद एक बार फिर देश-विदेश में रजनी फैंस की दीवानगी देखने को मिली है।

फेसबुक पर लाइव चली फिल्म

इस दौरान एक युवक ने फिल्म देखने के दौरान फेसबुक लाइव के जरिए अपने फ्रेंड्स को फिल्म दिखानी शुरू की। फिल्म 40 मिनट तक चलती रही लेकिन तुरंत थिएटर प्रबंधन हरकत में आया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई फिल्म पर रोक

उच्चतम न्यायालय ने रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘काला ' के प्रदर्शन का मार्ग प्रशस्त करते हुये इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिये दायर याचिका पर सुनवाई करने से बुधवार को इंकार कर दिया।

इस फिल्म का गुरुवार से प्रदर्शन होना है। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अवकाशकालीन पीठ ने फिल्म निर्माता के . एस. राजशेखरन की याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया।

राजशेखरन का दावा था कि फिल्म की कहानी, गीत और दृश्य उनका काम था। वण्डरबार फिल्मस प्रा लि के तहत रजनीकांत के दामाद धानुष द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन पा रंजीत ने किया है। इस फिल्म का प्रदर्शन पहले स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब यह गुरुवार को प्रदर्शन के लिये तैयार है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story