मौनी रॉय नहीं होंगी ''Big Boss 11'' का हिस्सा
मौनी रॉय जल्द अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।

सितंबर से शुरू होने वाले सलमान खान के 'बिग बॉस' सीजन 11 में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी इस शो का हिस्सा होंगी, लेकिन मौनी ने अपने फैंस को निराश करते हुए बताया कि इस बार वह 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं होंगी।
कुछ दिन पहले ही इस शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया। नए सीजन के प्रोमो की शूटिंग के दौरान सेट से लीक हुई तस्वीरों में मौनी सलमान के साथ नजर आईं थीं।
फिलहाल मौनी के खुद मना करने और शो के प्रोमो से मौनी की गैरमौजूदगी ने साफ कर दिया है कि टीवी की दुनिया की यह नागिन सलमान के शो का हिस्सा नहीं होगी।
बहुत जल्द मौनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ से अपना डेब्यू करने वाली हैं।
फिल्म को लेकर मौनी का कहना है, मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि आप लोग फिल्म रिलीज होने तक का इंतजार करिए। मैं काफी खुश हूं और इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए मैं काफी शुक्रगुजार हूं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App