सोई हुई कांग्रेस 4 साल बाद जागी, बुक पर आधारित है ''TheAccidentalPrimeMinister'' : अनुपम खेर
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बन रही बायोपिक TheAccidentalPrimeMinister का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों से घिर गया है। इसी बीच फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर का बयान आया है।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बन रही बायोपिक TheAccidentalPrimeMinister का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों से घिर गया है। इसी बीच अब फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर का बयान आया है।
Anupam Kher: More they protest, more publicity they will give to the film. The book has been out since 2014, no protests were held since then, so the film is based on that. #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/VyCGKTZWJ0
— ANI (@ANI) December 28, 2018
अनुपम खेर फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर कहना है कि जितना वो लोग विरोध करेंगे फिल्म को उतनी ही ज्यादा पब्लिसिटी मिलेगी। साथ ही इस पर बुक 2014 में रिलीज हुई थी तब उन्होंने कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं किया था और फिल्म बुक पर ही आधारित है।
बता दें कि फिल्म TheAccidentalPrimeMinister का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैँ। ट्रेलर में कश्मीर से लेकर परमाणु मुद्दे को दिखाया गया है। जिसको लेकर कांग्रेज प्रदर्शन कर रही है।
कल रिलीज हुए ट्रेलर के 2 घंटे के अंदर ही महाराष्ट्र कांग्रेस विंग ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग की। कहा कि फिल्म की पहले स्पेशल स्क्रीनिंग हो जिसके बाद ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App