पोर्न स्टार के साथ वायरल हो गई इस हीरो की फोटो, लोगों ने दी गालियां
महाअक्षय बता रहे हैं कि ये पोर्न से मिलना उनका सपना था।

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह खबरों में आ गए हैं। जी नहीं महाअक्षय किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि एक तस्वीर की वजह से खबरों में हैं।
महाअक्षय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें ये फेमस पोर्न स्टार केडन क्रॉस के साथ नजर आ रहे हैं।
फोटो के साथ महाअक्षय इस पोर्न स्टार से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए लिखते हैं, “जब आप उस बेहद खूबसूरत और बेहतर इंसान से मिलो। दरअसल महाअक्षय पोर्न स्टार केडन क्रॉस के साथ फोटो में काफी खुश नजर आ रहे हैं।
A post shared by Mahaakshay Mimoh Chakraborty (@mahaakshay) on
इस कैप्शन को पढ़कर ऐसा लग रहा है मानो ये इस पोर्न स्टार के बहुत बड़े फैन है। जिसको लेकर उनकी सोशल मीडिया पर काफी खिंचाई हो रही हैं। लोग महाअक्षय को बता रहे हैं कि ये पोर्न स्टार है जिससे मिलना आपका सपना था।
लोग हैरान हैं कि एक पोर्न स्टार से मिलना लोगों का सपना कैसे हो सकता है। इस तरह के नेगेटिव कमेंट्स महाअक्षय को मिल रहे हैं और उनकी तस्वीर काफी शेयर की जा रही है।
बता दें कि महाअक्षय ने फिल्म 'जिम्मी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा ये विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' में भी नजर आए थे।
ये फिल्म तो सफल रही थी, लेकिन इनका फिल्मी करियर फिर भी संभल नहीं पाया था। साल 2015 में इनकी 'इश्के दरियां' आई थी और सुनने में आ रहा है कि ये 'द ग्रेट ड्रामा' में नजर आ सकते हैं, जो सलमान खान और सोहेल खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App