Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पोर्न स्टार के साथ वायरल हो गई इस हीरो की फोटो, लोगों ने दी गालियां

महाअक्षय बता रहे हैं कि ये पोर्न से मिलना उनका सपना था।

पोर्न स्टार के साथ वायरल हो गई इस हीरो की फोटो, लोगों ने दी गालियां
X

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह खबरों में आ गए हैं। जी नहीं महाअक्षय किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि एक तस्वीर की वजह से खबरों में हैं।

महाअक्षय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें ये फेमस पोर्न स्टार केडन क्रॉस के साथ नजर आ रहे हैं।

फोटो के साथ महाअक्षय इस पोर्न स्टार से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए लिखते हैं, “जब आप उस बेहद खूबसूरत और बेहतर इंसान से मिलो। दरअसल महाअक्षय पोर्न स्टार केडन क्रॉस के साथ फोटो में काफी खुश नजर आ रहे हैं।

इस कैप्शन को पढ़कर ऐसा लग रहा है मानो ये इस पोर्न स्टार के बहुत बड़े फैन है। जिसको लेकर उनकी सोशल मीडिया पर काफी खिंचाई हो रही हैं। लोग महाअक्षय को बता रहे हैं कि ये पोर्न स्टार है जिससे मिलना आपका सपना था।

लोग हैरान हैं कि एक पोर्न स्टार से मिलना लोगों का सपना कैसे हो सकता है। इस तरह के नेगेटिव कमेंट्स महाअक्षय को मिल रहे हैं और उनकी तस्वीर काफी शेयर की जा रही है।

And then came The Number 33. It has been a beautiful journey. Life unfolds in mysterious ways. I've learnt. I've stumbled. And I've fallen. But from the pits of darkness I have learnt to embrace the light. I've realised that life is more beautiful when you get back up and try once more. I thank every moment in my life 'cause it has made me the man I am today. We all have the strength to persevere. We have the will to make a difference. And we all have the belief to change the world! Thank you all so much for being a part of my journey and guess what? After being here for 33 years, I can tell you that The Magnificent Journey called Life had only just begun. This is Me, Mahaakshay Chakraborty. And this is My Story. 🤗👍👊👌😃🙌🙏 #birthday #birthdays #birthdaymonth #birthdayweekend #birthdayboy #birthdaylove #men #mens #menscut #menshair #mensstyle #fashion #fashionblogger #fashionmen

A post shared by Mahaakshay Mimoh Chakraborty (@mahaakshay) on

बता दें कि महाअक्षय ने फिल्म 'जिम्मी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा ये विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' में भी नजर आए थे।

ये फिल्म तो सफल रही थी, लेकिन इनका फिल्मी करियर फिर भी संभल नहीं पाया था। साल 2015 में इनकी 'इश्के दरियां' आई थी और सुनने में आ रहा है कि ये 'द ग्रेट ड्रामा' में नजर आ सकते हैं, जो सलमान खान और सोहेल खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story