शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने ऐसे किया मां Mira Rajput का मेकअप, फैन्स बोले- Aww So Cute!
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मीरा भले ही शोबिज (Showbiz) का हिस्सा न हो लेकिन इसके बाद भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उनकी प्यारी बेटी मीशा (Misha) ने उनका मेकअप करते हुए नजर आ रही हैं।

मीरा राजपूत (फोटो:सोशल मीडिया)
Mira Rajput : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मीरा भले ही शोबिज (Showbiz) का हिस्सा न हो लेकिन इसके बाद भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। मीरा दो बच्चों की मां है लेकिन खुद की फिटनेज पर काफी ध्यान देती हैं और अक्सर वर्कआउट के वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उनकी प्यारी बेटी मीशा (Misha) ने उनका मेकअप करते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल, मीरा राजपूत ने अपने इंटस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी सी वीडियो क्लीप शेयर की हैं, जिसमें उनकी बेटी मीशा अपनी मां का मेकअप करते हुए नजर आ रही हैं। मीशा अपने छोटे-छोटे हाथों से अपनी मां की आईशेडो कर रही है, मीरा इस वीडियो में हंसती हुई भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में मीरा ने लिखा- 'मेकओवर्स एट द गर्ल्स कल्ब, मेकअप एंड फोटो क्रेडिट्स: लिटिल मिसी (Little Missy),अपने बच्चे से अपना मेकअप करवाएं''
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं मीरा राजपूत ने मेकअप के बाद कुछ तस्वीरें भी क्लिक की है, जिन्हें उन्होंने इस वीडियो में शामिल किया है। मीरा अपनी बेटी से मेकअप कराकर काफी खुश नजर आ रही हैं।
बता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी साल 2015 में हुई थी। मीरा दिल्ली की रहने वाली हैं और शाहिद से उम्र में 12 साल छोटी है। लेकिन दोनों के बीच जबदस्त बांडिंग है। शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं। दोनों अपने परिवार में काफी खुश हैं।