20 साल बाद विंटा नंदा का होगा मेडिकल टेस्ट, आलोक नाथ पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
MeToo के तहत सस्कारी बाबूजी आलोकनाथ पर यौन शोषण का आरोप गाने वाली लेखिका विंटा नंदा केस में एक नई मूवमेंट हुई है।

MeToo के तहत सस्कारी बाबूजी आलोकनाथ पर यौन शोषण का आरोप गाने वाली लेखिका विंटा नंदा केस में एक नई मूवमेंट हुई है। बता दें कि 20 साल के बाद अब विंटा नंदा को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
विंटा नंदा कहती हैं कि मुझे लगता है कि इस केस में कुछ ज्यादा मूवमेंट नहीं हुई है। पुलिस में आलोकनाथ के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराने के करीब तीन हफ्ते बाद पुलिस में आलोकनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।
विंटा नंदा आगे कहती हैं कि मुझे अब मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा। विंटा कहती हैं कि यह सब मैने एक अखबार में पढ़ा जिसमें कहा गया कि मुझे मेडिकल जांच से गुजरना पड़ेगा तभी केस में कुछ मूवमेंट होगी।
बता दें कि हाल ही में आलोकनाथ के खिलाख मुंबई के ओशिवारा पुलिस में आईपीसी की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। विंटा के साथ कई और महिलाओं ने भी आलोकनाथ पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vinta Nanda Bollywood News Aloknath Vinta Nanda have to Appear physical test MeToo Aloknath News Vinta Nanda physical Test विंटा नंदा आलोकनाथ बॉलीवुड न्यूज मीटू विंटा नंदा का होगा मेडिकल जांच FIR Against Aloknath Bollywood MeToo MeToo Controversy What is MeTo Controversy मीटू विवाद क्या है मीटू विवाद बॉलीवुड में मीटू