Photo: मंदाना करीमी ने दोस्त संग शेयर की ऐसी फोटो, मिनटों में हो गई वायरल
अभिनेत्री मंदाना करीमी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इन दिनों मंदाना की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनका बोल्ड लुक साफ दिख रहा है।

अभिनेत्री मंदाना करीमी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इन दिनों मंदाना की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनका बोल्ड लुक साफ दिख रहा है। फोटो में वह सेक्सी अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Mandanakarimiofficial (@mandanakarimi) on
मंदाना इन दिनों टीवी जगत में तो एक्टिव नहीं हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी हर फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
मंदाना ने टीवी में काम करने के साथ ही फिल्मों में भी काम किया है। मंदाना ने फिल्म 'रॉय', 'भाग जॉनी', 'क्या कूल हैं हम 3' में काम किया है। साथ ही वह बिग बॉस सीजन 9 की 2nd रनरअप रही थी।
मंदाना एक बिजनेसमैन को भी डेट कर चुकी हैं। बता दें कि मंदाना ने गौरव गुप्ता को डेट किया था और 2016 में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन शादी के एक साल के अंदर ही दोनों ने रिश्ता तोड़ दिया।
View this post on InstagramShe is art.What the f*^%# do you expect from her,other than confusion,beauty and goddamn soul? ☺️✌️
A post shared by Mandanakarimiofficial (@mandanakarimi) on
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App