Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मलाइका ने पहनी ऐसी ड्रेस- लोग बोले आंटी बस करो अब बेटा भी बड़ा हो गया है

मलाइका को उनकी बोल्ड ड्रेस के कारण इंस्‍टाग्राम पर ट्रोल किया जा रहा है।

मलाइका ने पहनी ऐसी ड्रेस- लोग बोले आंटी बस करो अब बेटा भी बड़ा हो गया है
X

बॉलीवुड सितारें इस समय मुकेश अंबानी के घर हुई पेज-3 पार्टी को लेकर खबरों में हैं। पार्टी में बहुत से सेलेब्रिटीज शिरकत करने पहुंचे थे लेकिन मलाइका अरोरा खान के लिए यह पार्टी कुछ ठीक नहीं रही।

मलाइका यूं तो पार्टी में काफी खूबसूरत लग रही थी उनकी बोल्ड ड्रेस भी काफी चर्चा में रही। अब इस ड्रेस को लेकर उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ने अपमानजनक कमेंट किए हैं।

अंबानी की इस डिनर पार्टी में करीना और जाह्नवी कपूर पर भी लोगों की नजरें टिकीं रही। लेकिन मलाइका की ब्लैक ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो रहा है।

#aboutlastnite .....totally in love😍with this @manishmalhotra05 creation♥️♥️#mua💄 #hair @mehakoberoi 😘@louboutin 👠

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

अंबानी की पार्टी में मलाइका ने मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइन किया हुआ ब्‍लैक वेलवेट कोरसेट ड्रेस पहना था। जब इसकी तस्‍वीरें मलाइका ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर कीं तो जहां कुछ यूजर्स ने इस ड्रेस की प्रशंसा की वहीं कुछ ने उन्‍हें ट्रोल भी किया।

एक यूजर ने लिखा, ये ऐसी ड्रेस नहीं, जो एक मां को शूट करें। एक अन्‍य ने लिखा, आपने कितने किलोग्राम मेकअप किया है मेकअप की दुकान।

एक यूजर ने मलाइका को आंटी कहकर कमेंट किया। यूजर ने लिखा कि आंटी अब बस भी करो बेटा बड़ा हो गया है आपका उसके सामने ये सब शोभा नहीं देता।

malaika arora

बता दें कि इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स ने अपने स्टाइल और ग्लैमर को जमकर शो किया।

पार्टी में रितिक रोशन, करन जौहर, करीना और जाह्नवी कपूर समेत कई सितारों ने शिरकत की। इस पार्टी की रौनक करीना कपूर खान रहीं जो अब सेक्सी शेप में आ चुकी हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story