Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Moving With Malaika: अरबाज खान को याद करके फूट-फूटकर रोई मलाइका अरोड़ा, पढ़िये वजह

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के अपकमिंग शो 'मूविंग विद मलाइका' (Moving With Malaika) का नया टीजर वीडियो रिलीज किया गया है। इसमें मलाइका के आने वाले शो की झलक देखने को मिल रही है। साथ ही, मलाइका अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान (Arbaaz Khan) को याद कर भावुक हो जाती हैं। आप भी देखिए एक्ट्रेस के शो का प्रोमो...

malaika arora show moving with malaika promo actress crying after remebering ex hushband
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 

Moving With Malaika Promo: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल जिंदगी भी खूब चर्चा में रहती हैं। 42 साल की मलाइका फिटनेस के मामले में तो यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती ही है, लेकिन उनकी लव रिलेशन की कहानी भी किसी सुपरहिट फिल्म से बिल्कुल भी कम नहीं है। हाल में मलाइका ने अपने अपकमिंग शो 'मूविंग विद मलाइका' (Moving with Malaika) के बारे में फैंस को जानकारी दी थी। अब एक्ट्रेस के इस शो का प्रोमो वीडियो (Promo Video) सामने आ गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इतने सालों बाद एक्ट्रेस अपने पहले प्यार को याद कर भावुक हो जाती हैं।

मलाइका के शो का प्रोमो हुआ रिलीज

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने जीवन से जुड़ी बातों के बारे में अपने अपकमिंग शो में बताने वाली है। मलाइका के शो के प्रोमो में सबसे पहले उनकी पूल की फोटो नजर आती है। इसके बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दिखती हैं। प्रोमो के आखिर में मलाइका से फराह खान (Farah Khan) सवाल पूछती नजर आ रही है। हालांकि, इस प्रोमो से उनके शो का पूरा ढांचा तो समझना मुश्किल हो गया है, लेकिन इतना समझा जा सकता है कि मलाइका अपने जीवन के कुछ अनसुने पहलूओं पर बात करने वाली हैं।

एक्स हसबैंड को याद कर रोई मलाइका

मलाइका अरोड़ा अपने एक्स पति अरबाज खान (Arbaaz Khan) संग अपने तालाक की बात को याद कर भावुक भी हो जाती है। टीजर में देखा जा सकता है कि मलाइका कुछ पलों के लिए इमोशनल भी हो जाती हैं। फराह खान के साथ बात करने के दौरान एक्ट्रेस ने अपने पहले पति और अपने तालाक के बारे में खुलकर बात की। साथ ही, उन्होंने अपने जीवन से जुड़े मुश्किल फैसलों के बारे में भी बताया। इस बीच एक्ट्रेस चाहकर भी अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पाती है। प्रोमो की क्लिप में फराह खान मलाइका को चुप कराती नजर आती है और यूं अचानक मलाइका के रोने के बाद उनका मूड बदलने के लिए हंसी-मजाक भी करती दिख रही हैं।

मलाइका का शो इस दिन से होगा शुरू

'मूविंग विद मलाइका' के प्रोमो में मलाइका ने कहा, 'मैं आगे बढ़ चुकी हूं और मेरा एक्स भी अपनी लाइफ में आगे जा चुका है। लेकिन 5 दिसंबर से डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर मेरे शो मूविंग विद मलाइका में आप मुझसे जुड़े सभी सवालों का जवाब के बारे में जान पाएंगे।' बता दें कि मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों पर खुलकर बोलती नजर आने वाली हैं। प्रोमो में हर किसी का ध्यान मलाइका के इमोशनल होने ने खींच लिया। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मलाइका शो में किस तरह के खुलासे करती नजर आने वाली है।


और पढ़ें
Next Story