Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

वैलेंटाइन डे पर मलाइका ने खास अंदाज में किया इजहार-ए- इश्क, फैंस समेत सेलेब्स बोले 'Aww'

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों आए दिन एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं। आज वैलेंटाइन के मौके पर भी ये सेलेब्रिटी कपल सोशल मीडिया पर अपनी चाहत पेश करते हुए नजर आया।

वैलेंटाइन डे पर मलाइका ने खास अंदाज में किया इजहार-ए- इश्क, फैंस समेत सेलेब्स बोले Aww
X

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों आए दिन एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं। आज वैलेंटाइन के मौके पर भी ये सेलेब्रिटी कपल सोशल मीडिया पर अपनी चाहत पेश करते हुए नजर आया। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अर्जुन कपूर के साथ नजर आ रही हैं।

मलाइका और अर्जुन की एक-दूसरे के लिए दीवानगी अब कोई नयी बात नहीं है पर दोनों रोमांस का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते और जब बात वैलेंटाइन डे की हो तो इस कपल से फैंस को एक खास तस्वीर की उम्मीद रखना लाज़मी है। दोनों ने प्यार के दिन के मौके पर फैंस को निराश नहीं किया और मलाइका ने अर्जुन कपूर को हग करते हुए बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इस तस्वीर में अर्जुन कपूर ब्लैक टीशर्ट और ग्रे लोवर में नजर आ रहे है वहीं मलाइका वाइट कलर के को-ओड ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही है। तस्वीर में मलाइका आंखें बंद किये हुए अर्जुन की बाहों में नजर आ रही है वहीं अर्जुन कपूर उनके सर पर प्यारभरी किस देते हुए दिखाई दे रहे है। मलाइका ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'मेरा' और साथ में दिल की इमोजी भी शेयर की है, जो कि ये बताने के लिए जकाफी है कि अर्जुन सिर्फ उनके है। इस तस्वीर को ना सिर्फ फैन्सी बेहद प्यार मिल रहा है बल्कि सेलेब्स भी इस रोमांटिक कैंडिड की खूब तारीफ की है। रवीना टंडन ने तस्वीर पर बेहद खास रिएक्शन देते हुए कमेंट किया वहीं महीप कपूर , लिसा मिश्रा और राहुल खन्ना जैसे सितारों ने इस तस्वीर को क्यूट और रोमांटिक बताते हुए कमेंट किये है।

और पढ़ें
Next Story