माधुरी दीक्षित ने इस गाने पर बनाई इंस्टाग्राम Reel, सिंगर बोले- एक बार तो ऐसा लगा मेरा दिल जम गया
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धक्क-धक्क गर्ल (Dhak-dhak girl) की अदाओं के उनके फैन्स दिवाने हैं। हाल ही में उन्होंने 'बागे विच' (Baage vich) गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाई । जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह गाना सिंगर सूर्यवीर ने गाया है।

सिंगर सूर्यवीर और माधुरी दीक्षित(फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धक्क-धक्क गर्ल (Dhak-dhak girl) की अदाओं के उनके फैन्स दिवाने हैं। हाल ही में उन्होंने 'बागे विच' (Baage vich) गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाई । जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह गाना सिंगर सूर्यवीर ने गाया है। जब यह रील सुर्यवीर (Suryaveer) ने देखी तो अपने गाने पर माधुरी की परफोर्मेंस देखकर इतने खुश हुएं कि एक पल के लिए उन्हें ऐसा लगा कि खुशी की वजह से उनका दिल जम (Heart froze) गया है।
हाल ही में सूर्यवीर (Suryaveer) का गाना 'बागे विच' इंस्टाग्राम रीलों पर ट्रेंड कर रहा है, इंस्टाग्राम पर हर कोई या तो अपने बेहतरीन एथनिक आउटफिट (Ethnic Outfits) पहन रहा है या अपने घाघरा में घूम रहा है। इस पर माधुरी दीक्षित नेने ने भी एक वीडियो अपलोड किया और अपने वीडियो को गीत के साथ कैप्शन दिया, "बागे विच आया करो " (Baage vich Aya karo)।
सूर्यवीर माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं और जब माधुरी दीक्षित ने उनके गाने पर वीडियो बनाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सूर्यवरी ने कहा कि ''एक पल के लिए रील देखने के बाद, मेरा दिल जम गया क्योंकि मैं बेहद खुश था कि माधुरी जी ने उसपे अपना वीडियो बनाने की सोची। यह मेरा जीवन भर का सबसे बेहतरीन क्षण था।"
बता दें कि सिंगर सूर्यवीर अपने रोमांटिक गानों और मधुर कवर के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2018 में सबसे बड़ा शादी का गीत 'बागे विच' रिलीज किया था, जिसे यूट्यूब पर 8 मिलियन से अधिक बार देखा गया था और सभी ने इसे पसंद किया है। तब से सूर्यवीर ने बैक टू बैक हिट फिल्में जारी है। जिन्हें दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया मिली है। उनका गाना 'एक दिन कहीं' । हाल ही में उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जिसने 1.3 मिलियन व्यूज पार कर लिए है।