offf! मधुर भंडारकर से नाराज हैं उनकी पत्नी, रात भर ''बार गर्ल्स'' से करते हैं बातें
मधुर भंडारकर की पत्नी रेणु नंबूदिरी भंडारकर उनसे नाराज हैं। पिछले दो-तीन महीनों से मधुर रात में मुंबई शहर के बार खंगाल रहे हैं। डांसर गर्ल्स से बातचीत करते हैं, उनकी जिंदगी को समझने की कोशिश कर रहे हैं।

फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने जब भी फिल्में बनाई हैं, लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। उनकी पिछली फिल्म ‘इंदु सरकार’ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन उनकी फिल्म ‘चांदनी बार’, ‘पेज थ्री’, ‘फैशन’, ‘हीरोइन’ की कामयाबी के बाद बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेस मधुर की फिल्म करने के लिए काफी बेताब रहती हैं।
मधुर ने जब ‘चांदनी बार’ बनाई थी तो इस फिल्म के लिए तब्बू को नेशनल अवार्ड भी मिला था। लेकिन अब जब मधुर इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं तो उनकी पत्नी रेणु नंबूदिरी भंडारकर उनसे नाराज हैं। इस बात को लेकर इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में खुसुर-फुसुर हो रही है। आखिर माजरा क्या है, जो उनकी पत्नी नाराज हैं?
दरअसल, पिछले दो-तीन महीनों से मधुर रात में मुंबई शहर के बार खंगाल रहे हैं। डांसर गर्ल्स से बातचीत करते हैं, उनकी जिंदगी को समझने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मधुर इस बात को किसी को बताना नहीं चाहते कि वह ‘चांदनी बार’ का सीक्वल बना रहे हैं।
उन्होंने यह बात अपनी पत्नी रेणु से भी छुपाई। नतीजा, रेणु गुस्सा हैं। अपने पति के इस तरह डांसिंग बार का चक्कर काटना, भला किस पत्नी को अच्छा लगेगा? मधुर, पत्नी से इस तरह अपने प्रोजेक्ट छुपाकर रखेंगे, तो शक पैदा होगा ही।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App