Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मधुबाला की पुन्यतिथि: शनिवार की शाम सुनें मधुबाला के ये 10 बेहतरीन गानें, रविवार की सुबह होगी शानदार

बॉलीवुड में मधुबाला को एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में याद किया जाता जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से लगभग चार दशक तक फिल्म प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम देहलवी था।

मधुबाला की पुन्यतिथि: शनिवार की शाम सुनें मधुबाला के ये 10 बेहतरीन गानें, रविवार की सुबह होगी शानदार
X

बॉलीवुड में मधुबाला को एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में याद किया जाता जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से लगभग चार दशक तक फिल्म प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम देहलवी था। उनका जन्म दिल्ली में 14 फरवरी 1933 को हुआ था। उनके पिता अताउल्लाह खान दिल्ली में रिक्शा चालक थे। एक भविष्यवक्ता ने उनके बारे में भविष्यवाणी की कि मधुबाला बड़ी होकर बहुत शोहरत पाएगी। इस भविष्यवाणी को अताउल्लाह खान ने गंभीरता से लिया और वह मधुबाला को लेकर मुंबई आ गये। यहां पर मधुबाला ने फिल्मों में बेहतरीन काम किया। उन्होंने जिन गानों में काम किया है वो सुपरहिट हो गए। 23 फरवरी 1969 दिल की बीमारी से उनकी मौत हो गई। आज हम आपको मधुबाला के उन गानों को सुना रहे हैं जो सदा बहार हैं।

प्यार किया तो डरना क्या (Pyar Kiya to Darna Kya)
मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-E-Azam 1960)


आइए मेहरबां (Aaiye Meharbaan)
फिल्म- हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge)

हाल कैसा है जनाब का (Haal Kaisa Hai Janaab Ka)
फिल्म- चलती का नाम गाड़ी (Chalti Ka Naam Gaadi 1958)

एक लड़की भीगी भागी सी (Ek Ladki Bhigi Bhagi Si)

फिल्म- चलती का नाम गाड़ी (Chalti Ka Naam Gaadi 1958)
मोहे पनघट पे (Mohe Panghat Pe)
मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-E-Azam 1960)

खुदा निगहबान हो तुम्हारा (Khuda Nigehbaan Ho Tumhara)
मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-E-Azam 1960)

मोहब्बत की झूठी कहानी (Mohabbat Ki Jhooti Kahani)
मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-E-Azam 1960)
अच्छा जी मैं हारी (Achcha Jee Main Haari)
काला पानी (Kala Pani 1958)
मैं सितारों का तराना (Main Sitaaron Kaa Taranaa)
फिल्म- चलती का नाम गाड़ी (Chalti Ka Naam Gaadi 1958)
ये क्या कर डाला तूने (Yeh Kya Kar Dala Tune)
फिल्म- हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story