Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Maanvi Gagroo Wedding: टीवीएफ पिचर्स फेम मानवी गागरू ने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी, देखें PHOTOS

टीवीएफ पिचर्स और टीवीएफ ट्रिपलिंग जैसी वेब सीरीज से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस मानवी गागरू ने अपने ब्वॉयफ्रेंड कुमार वरुण के साथ आज कोर्ट मैरिज कर ली है। आप भी देखिए शादी की फोटोज।

four more shots please actress maanvi gargoo ties knot with kumar varun see marriage photos
X

कुमार वरुण और मानवी गागरू

Maanvi Gagroo Wedding Photos: टीवीएफ पिचर्स और टीवीएफ ट्रिपलिंग जैसी वेब सीरीज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मानवी गागरू ने शादी कर ली हैं। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने अपने कॉमेडियन ब्वॉयफ्रेंड कुमार वरुण के साथ सात जनमों का साथ निभाने का वादा कर लिया है। सामने आई फोटोज में मानवी को रेड कलर की ब्राइडल लुक में देखा जा सकता है। दोनों ने दोस्तों और परिवार के लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मौरिज करने का रास्ता चुना।

शादी के बंधन में बंधी मानवी गागरू

शादी के बंधन में बंधे कपल मानवी गागरू और कुमार वरुण की आउटफिट की भी फैंस काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। वरुण ने ऑफ व्हाइट शेरवानी और मानवी ने रेड कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहने हुए नजर आई। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में आज यानी 23 फरवरी को हमने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। आप सभी ने हमारी इस जीवन की यात्रा में हमे भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। आप सभी से निवेदन है कि कृप्या हमे अपने जीवन की नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद देना जारी रखें।

मानवी ने वैलेंटाइन पर बताया था कुछ ऐसा

मानवी और कुमार ने जैसे ही अपनी शादी की जानकारी शेयर की। उसके बाद से ही कपल को उनके फैंस और दोस्त सोशल मीडिया पर लगातार बधाईयां दे रहे हैं। मोनी रॉय, मल्लिका दुआ, सयानी गुप्ता और गौहर खान जैसे सेलेब्स भी कपल को शादी की बधाई दी है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में वैलेंटाइन डे के मौके पर मानवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर जानकारी दी थी कि उन्हें अपना लव पार्टनर मिल चुका है। इसके बाद से ही हर कोई जानना चाहता था कि आखिर किस पर एक्ट्रेस अपना दिल हार बैठी है। आखिरकार उन्होंने अपने प्यार को शादी के बंधन में बांध ही लिया है। कपल ने शादी तो बेहद साधारण समारोह के तहत की है। लेकिन अपने दोस्तों और परिवार वालों के लिए कपल आज शाम को एक ग्रांड पार्टी भी आयोजित करने वाले हैं।

और पढ़ें
Next Story