लाइफ ओके की नई पेशकश ''एक नई उम्मीद-रोशनी''
लाइफ ओके पर नया शो ‘एक नई उम्मीद रोशनी’ शुरू हो रहा है

X
haribhoomi.comCreated On: 11 July 2015 12:00 AM GMT
मुंबई. आगामी सोमवार 13 जुलाई से लाइफ ओके पर नया शो ‘एक नई उम्मीद: रोशनी’ शुरू हो रहा है। इसमें पुजा गौर और साहिल आनंद मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह पूरा धारावाहिक एक अस्पताल पर ही बना है जिसमें पुजा गौर डॉ रोशनी का किरदार निभा रही हैं। यह रोशनी नाम की एक ऐसी डॉक्टर की कहानी है, जिसने लंदन से अपनी एक डॉक्टर के रूप में इस यात्रा को शुरू की, हमेशा सही और न्यायसंगत काम के साथ ही खड़ी होती है।
सीरियल में डॉक्टर रोशनी का रोल एक्ट्रेस पूजा गोर निभा रही हैं। यह एक स्ट्रॉन्ग-इंडिपेंडेंट कैरेक्टर है। अपने रोल के बारे में पूजा बताती हैं, ‘पर्सनली मैं हॉस्पिटल को लेकर कंफर्टेबल नहीं रही हूं। लेकिन सीरियल में मैं एक स्ट्रॉन्ग डॉक्टर का रोल निभा रही हूं। अपने रोल को रियल बनाने के लिए मैंने अपनी सिस्टर के क्लीनिक में जाकर अपने रोल पर वर्कआउट किया।’
इसे भी पढ़े: उपेन मानते हैं लाइफ में खुद से कॉम्पिटिशन होना चाहिए
इस सीरियल में फिल्म एक्टर अमोल पालेकर के साथ ही रघुवीर यादव और दिव्या सेठ शाह भी अहम किरदारों में दिखेंगे। सीरियल का कॉन्सेप्ट ‘देवों के देव महादेव’ के क्रिएटर अनिरुद्ध पाठक ने तैयार किया है।
पुराने जमाने के जाने-माने कलाकार पालेकर ने फिर से टीवी पर वापसी को लेकर कहा 'मुझे 'कमबैक' शब्द से बहुत एलर्जी है। मेरा मानना है कि इस मामले में किसी भी तरह के कमबैक जैसी कोई बात नहीं है।'
इसे भी पढ़े: राखी ने दिए ट्वीट्स के उलटे जवाब, उड़ाया सबका मजाक
उन्होंने बताया 'मैं संयोगवश एक्टर बन गया। यह बात मैं कई बार कह चुका हूं। मगर बाद में मैंने तय किया कि मुझे फिल्मकार बनना है इसलिए मैंने एक्टिंग बंद कर दी लेकिन यह हमेशा के लिए नहीं किया था। कुछ चैलेंजिंग, रोचक और अलग मिलता तो मुझे करने में खुशी होती।'
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story