बिग बॉस के घर में हुआ इजहार, कुशाल को मिला गौहर का प्यार
कौशल ने बताया कि गौहर ऐसी लड़की हैं जिनके साथ मैं अपनी पूरी उम्र गुजार देना चाहता हूं''।

X
Haribhoomi.comCreated On: 30 Nov 2013 12:00 AM GMT
मुंबई. ऐसा लग रहा है कि बीग बॉस में फिर एक प्रेम कहानी चल पड़ी है। कुशाल ने जिस तरह से गौहर खान को प्रपोज किया उससे तो ऐसा ही लग रहा है। कुशाल ने सबके सामने कहा कि वह गौहर से प्रेम करते हैं। इस इजहार से बिग बॉस के सदस्यों का सारा संदेह दूर हो गया है।
बिग बॉस ने कल रात घर में स्पेशल टास्क दिया जिसमे एजाज और कुशाल को गौहर खान का दिल जीतना था और अंत में गौहर को इस बात का चुनाव करना था कि कौन इस टास्क में ज्यादा सफल रहा। एजाज और कुशाल ने गौहर का दिल जीतने के लिए काफी मेहनत की क्योंकि इस टास्क के विजेता को गौहर खान के साथ डेट पर जाने का मौका मिलता।
नीचे स्लाइड्स में देखें कैसे कुशाल ने जीता गौहर का दिल-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story