Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Kiara-Sid: कियारा-सिद्धार्थ की शादी में खूब लुटाया जा रहा पैसा, 3 दिन के फंक्शन में खर्च हुए इतने करोड़

सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा और सिद्धार्थ की शादी धूम-धाम से हो रही है। कपल की वेडिंग के लिए खूब पैसे भी लुटाए जा रहे हैं। रिपोर्ट में बता रहे हैं कि दोनों की शादी में कितना बजट खर्च किया जा रहा है।

kiara advani sidharth malhotra marriage budget in suryagarh palace jaisalmer kiara sid wedding update
X

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 

Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani and Siddharth Malhotra) की शादी की चर्चा तो हर जगह चल रही है। 7 फरवरी यानी आज कपल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राजस्थान के जैसलमेर (Rajasthan Jaisalmer) में कपल ने सबसे महंगा होटल बुक किया है। सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) की रौनक तो सच में देखने लायक है। हालांकि, आपने अनुमान भी नहीं लगाया होगा कि कपल की ग्रेंड वेडिंग (grand wedding) में कितने करोड़ रुपये का खर्च किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि सिड-कियारा की शादी (Sid-kiara Wedding) के प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर शादी वाले दिन कितना पैसा खर्च होने वाला है।

सिद्धार्थ-कियारा बीते कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लंबे समय तक लव रिलेशन में रहने के बाद कपल ने अपने प्यार के रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। दोनों की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के ज्यादातर बड़े स्टार्स शामिल हो चुके हैं।


कियारा-सिद्धार्थ की शादी में खूब खर्च किए जा रहे पैसे

सिद्धार्थ और कियारा की शादी (Sidharth-Kiara Wedding) जिस वेन्यू में हो रही है, उसे लेकर बताया जा रहा है कि अप्रैल से सितंबर महीने के बीच सूर्यगढ़ पैलेस को बुक (Suryagarh Palace Rent) करने पर एक दिन में तकरीबन 1.20 करोड़ रुपये का खर्च आता है। वहीं, ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि अक्टूबर से मार्च के बीच होटल को बुक करने में एक दिन का 2 करोड़ रुपये खर्च आता है। इस हिसाब से देखें तो कियारा-सिद्धार्थ (Kiara-Sidharth) की शादी में करीब 6 करोड़ रुपये का खर्च होगा। वहीं, रूम का किराया भी अलग से होता है।


लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ (Sidharth Malhotra Networth) 80 करोड़ रुपये है। वहीं, कियारा आडवाणी (Kiara Advani Networth) की कुल संपत्ति 23 करोड़ रुपये है। ऐसे में शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ की कुल संपत्ति 103 करोड़ रुपये हो जाएगी।

और पढ़ें
Next Story