Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खेसारी लाल और अनीशा पांडे स्टार भोजपुरी गाना 'लहंगा लखनऊआ...' मचा रहा धमाल, यहां देखें वीडियो

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के जरिए छाए रहने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक और पुराना भोजपुरी गाना 'लहंगा लखनऊआ' जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को आदिशक्ति फिल्म ने फिल्माया है। गाने में खेसारी के साथ अनीशा पांडे (Anisha Pandey) नजर आ रही हैं।

खेसारी लाल और अनीशा पांडे स्टार भोजपुरी गाना लहंगा लखनऊआ... मचा रहा धमाल, यहां देखें वीडियो
X

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के जरिए छाए रहने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक और पुराना भोजपुरी गाना 'लहंगा लखनऊआ' जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को आदिशक्ति फिल्म ने फिल्माया है। गाने में खेसारी के साथ अनीशा पांडे (Anisha Pandey) नजर आ रही हैं।


गाने में खेसारी और अनीशा का डांस देखने लायक है। भोजपुरी गानों को चाहने वाले इस गीत को काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में अनीशा और खेसारी चश्मा पहने भी नजर आ रहे हैं। खेसारी का गाना 'लहंगा लखनऊआ' मार्च 2020 में रिलीज हुआ था। इस गाने को खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है और इसके लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं।

इसका म्यूजिक श्याम सुंदर ने कंपोज किया है। खेसारी का ये गाना 'आदिशक्ति फिल्म' (Adishakti film) से रिलीज किया गया है और इसे अबतक 293,430,214 बार देखा गया है। पुराना होने के बावजूद यह गाना ताबरतोड़ देखे जा रहे हैं। बता दें कि गाने का डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं।

और पढ़ें
Next Story