कौन बनेगा करोड़पति 2018: आप भी पहुंच सकते हैं ''हॉटसीट'' पर, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
टेलिविजन का सबसे चर्चित और बड़ा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर नए रंग में वापसी करने को तैयार है। केबीसी के 10वें सीजन की शुरुआत की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 April 2018 7:39 PM GMT Last Updated On: 2 April 2018 7:39 PM GMT
टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति नए रंग में एक बार से वापसी करने को तैयार है। केबीसी के 10वें सीजन के शुरूआत की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। लकिन सीजन शुरू होने से पहले ही फैन्स घर बैठे जीतो जैकपॉट सवाल से हर दिन एक लाख रूपए से अधिक की ईनामी राशि जीत सकते है।
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति शो की वेबसाइट पर घर बैठे जीतो जैकपॉट जीतने के लिए यूजर्स से हर दिन एक सवाल पूछा जाएगा। जिसका वो सही जवाब देकर वह लकी विनर एक लाख रूपए की धनराशि जीत सकता है।
इस महीने से शुरू होगा ये शो-
बता दें कि ये शो बहुत जल्द इसी साल अगस्त और सितंबर के महीने में सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि केबीसी में रजिस्ट्रेशन करने की तारीख की घोषण बहुत जल्द शो की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। इस शो के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया भी बहुत जल्द शुरू होने वाली है। इसलिए वेबसाइट पर आने वाले अपडेशन पर ध्यान रखें।
ऐसे खेलें घर बैठे जीतो जैकपॉट-
kbc-sonyliv.in वेबसाइड पर होम के साथ दिए गए Ghar Baithe Jeeto Jackpot के ओप्शन पर क्लिक करें। हर दिन डेटलाइन और समय की डेडलाइन के साथ एक सवाल दिया जाता है। जैसे कि 30 मार्च, 2018 का सवाल है- 15 जनवरी किस दिन के रूप में मनाई जाती है?
जवाब के लिए इसमें ओप्शन भी दिए गए हैं।सही जवाब पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए ब्लॉक्स में यूजर को अपनी जानकारी देनी होगी। इसमें अपना नाम, ई-मेल आई डी, फोन नंबर और जगह की जानकारी देने के बाद ही अपने जवाब को भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः पिता के इलाज के लिए PCO में नौकरी करते थे कपिल शर्मा, ऐसे बने देश के सबसे बड़े 'कॉमेडी किंग'
ऐसे भरे केबीसी 10 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म-
- सबसे पहले, उम्मीदवार को कौन बनेगा करोड़पति की आधिकारिक वेबसाइट kbc.sonyliv.com पर जाना है।
- फिर केबीसी रजिस्ट्रेशन 2018 के आफिशियल लिंक को सर्च करें और फिर ओपन बटन पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने दिखाई देगा।
- इस फॉर्म को ध्यान से भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी स्क्रीन पर एक संदेश देखेंगे कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है।
ऐसे करे ऑफलाइन अप्लाई-
kbc 2018 सीजन 10 के लिए रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ-साथ ऑफलाइन भी कर सकते हैं. शो में हिस्सा लेने के लिए दावेदार निम्नलिखित ऑफलाइन तरीकों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- प्रतिभागी आईवीआर द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
- वे सरकारी अधिसूचना का उपयोग करके भी आवेदन कर सकते हैं।
- इच्छुक उम्मीदवार एसएमएस द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं।
केबीसी 10 में मिलेंगी ये लाइफलाइन-
इस बार शो में चार तरह की लाइफलाइन प्रतिभागियों को उनके सवाल के जवाब देने में मदद करेंगी
- ऑडियंस पोल
- 50-50
- फोन अ फ्रेंड
- जोड़ीदार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story