Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

KBC 13: महिला कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन संग फ्लर्ट करने की सारी हदें की पार, Big B ने कर दी शो बंद करने की मांग

सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के लेटेस्ट ​एपिसोड में नम्रता शाह नाम की एक कंटेस्टेंट की अमिताभ ने तरीफ कर दी। जिसके बाद दोनों में फ्लर्टिंग शुरु हो गयी।

KBC 13: महिला कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन संग फ्लर्ट करने की सारी हदें की पार, Big B ने कर दी शो बंद करने की मांग
X

सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सालों से इस शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते आ रहे हैं। शो में आए बहुत से कंटेस्टेंट 'बिग बी' (Big B) के फैंस होते हैं। एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन संग ढेर सारी बातें करते हैं। इस बार के शो में एक ऐसी ही महिला कंटेस्टेंट आयी थी, जो सीनियर बच्चन की फैन थी।

केबीसी 13 (KBC 13) एपिसोड में नम्रता शाह (Namrata Shah) नाम की एक कंटेस्टेंट की अमिताभ ने तारीफ कर दी इस पर कंटेस्टेंट काफी खुश हो गयी। इसके बाद नम्रता ने 'बिग बी' से पूछा कि क्या वह उन्हें 'अमित जी' (Amit Ji) कह कर बुला सकती हैं। नम्रता की बात का जवाब देते हुए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा, 'केवल अमित बोलिए।' इसके बाद बिग बी ने कहा, "प्रोड्यूसर जी ये कार्यक्रम बंद करो मुझे नम्रता जी के साथ चाय पीने जाना है।" केबीसी की ये वीडियो सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "टूटेंगे एबी जी (AB Ji) से फ्लर्ट करने की हदें सारी और वो बिताएंगे नम्रता जी के साथ कुछ प्यार भरे पल! ये अनोखा मोमेंट मत करना मिस।"

केबीसी के दर्शक इस शो से जुड़ी हर वीडियो को खूब पसंद करते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन के फैंस भी शो को होस्ट करने के उनके अंदाज के दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई 'केबीसी' (KBC 13) की ये लेटेस्ट प्रोमो वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही इंस्टा यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन मे एक यूजर ने लिखा, "जया जी जेलस हो जाएंगी", तो वहीं दूसरे ने लिखा, "जया आपकी लोकेशन जानना चाहती हैं", इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि जया मैम नम्रता जी का नंबर जानना चाहती हैं। इसी तरह के ढेरो कमेंट वीडियो पर किए गए हैं। इस वीडियो को अबतक हजारों लाइक्स मिल चुकें हैं।

और पढ़ें
Next Story