करिश्मा शर्मा ने पार की Boldness की सारी हदें, सोशल मीडिया पर वायरल किया हॉट फोटोशूट का वीडियो
रागिनी MMS रिटर्न्स से मशहूर हुईं करिश्मा शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा का मुख्य कारण उनकी हॉट फोटोशूट की video का वायरल होना है।

रागिनी MMS रिटर्न्स से मशहूर हुईं करिश्मा शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा का मुख्य कारण उनकी हॉट फोटोशूट की video का वायरल होना है। कुछ वक्त पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी Hot तस्वीरें अपलोड किया था जिसे बहुत ज्यादा प्रशंसकों ने सराहना की। करिश्मा ने अपने Instagram पर हॉट फोटोशूट का एक वीडियो अपलोड किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
C O M I N G S O O N X #staytuned Shot by @aishwarya_nayak_photography Styled by @prashantmangasuli
A post shared by Karishma Sharma (@karishmasharma22) on
अपनी bold अंदाज से सुर्खियाँ बटोरने वाली करिश्मा शर्मा ने डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये सोशल मीडिया को अपना कर अपने प्रशंसकों तक पहुँच रही हैं और सुर्खियाँ बटोर रही हैं।
बता दें कि करिश्मा शर्मा ने कुछ लोकप्रिय सीरियल्स में अपनी किस्मत को आजमाया था जो एकता कपूर की प्रोडक्शन में बनायीं गई थी लेकिन वहां अपने प्रशंसकों को लुभाने में उतना कामयाब नहीं रहीं जितना रागिनी MMS रिटर्न्स से मशहूर हुईं।
फ़िलहाल अपनी नई bold तस्वीरों को लेकर यह अभिनेत्री फिर चर्चा में हैं और उनके Hot फोटोशूट की Video इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
A post shared by Karishma Sharma (@karishmasharma22) on
वहीँ इस फोटोशूट की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या नायक और प्रशांत मंगासूली का इस फोटोशूट में बहुत बड़ा हाथ हैं। ऐश्वर्या नायक ने इसे अपने कैमरे से शूट किया है और video को प्रशांत मंगासूली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
करिश्मा ने यह फोटोशूट किस पर्पज के लिए शूट कराया है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि करिश्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार किया था कि मैं अपनी सेक्सी अदाएँ सबको दिखाना चाहती हूँ। इसमें कोई दो राय नहीं है कि करिश्मा शर्मा इंस्टाग्राम की सबसे hot गर्ल में शुमार की जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App