Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

फिल्मों में तवायफ और वेश्या का किरदार निभाकर इन अभिनेत्रियों ने लूटा दिल, मचाई सनसनी

स्टार्स के टैलेंट की पहचान हम आम इंसान परदे पर ही देखते हैं। स्टार्स अपने किरदार को परदे पर निभाना बखूबी जानते हैं और इसके लिए वे बहुत मेहनत करते हैं। वहीं परदे पर स्टार्स किसी भी रोल में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं बॉलीवुड में अभिनेत्रियां दशकों से तवायफ का किरदार निभा रही हैं। इन किरदार में अभिनेत्रियां दर्शकों के दिल पर एक छाप छोड़ देती हैं।

फिल्मों में तवायफ और वेश्या का किरदार निभाकर इन अभिनेत्रियों ने लूटा दिल,  मचाई सनसनी
X

स्टार्स के टैलेंट की पहचान हम आम इंसान परदे पर ही देखते हैं। स्टार्स अपने किरदार को परदे पर निभाना बखूबी जानते हैं और इसके लिए वे बहुत मेहनत करते हैं। वहीं परदे पर स्टार्स किसी भी रोल में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं बॉलीवुड में अभिनेत्रियां दशकों से तवायफ का किरदार निभा रही हैं। इन किरदार में अभिनेत्रियां दर्शकों के दिल पर एक छाप छोड़ देती हैं। कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने इस रोल से एक मिशाल कायम की है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, तब्बू, करीना कपूर और अन्य अभिनेत्रियां शामिल हैं जिन्होंने तवायफ की भूमिका बखूबी निभाई है जो फैंस को काफी पसंद है। इन फिल्मों को हिट होने में एक्ट्रेस की यह भूमिका काफी मददगार साबित हुई है।

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt in Gangubai Kathiawadi)


हाल ही में आलिया भट्ट ने अनाम माफिया बॉस और तवायफ लीड गंगूबाई काठियावाड़ी की भूमिका निभाई। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लोगों ने खूब पसंद किया और आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफ़ हुई।

'चांदनी बार' में तब्बू (Tabu in Chandni Bar)


चांदनी बार में तब्बू ने एक तवायफ की भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी काफी यूनिक थी लेकिन लोगों को जो सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया वह है तब्बू की भूमिका।

'चमेली' में करीना कपूर (Kareena Kapoor in Chameli)


कपूर खानदान की बेटी और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर ने 'चमेली' में सभी को अपनी अदाकारी से सबको चौंका दिया। तवायफ के रोल में करीना कपूर फैंस के बीच छा गयी थी।

'लागा चुनरी में दाग' में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji in Laga Chunari Mein Daag)


'लागा चुनरी में दाग' में रानी मुखर्जी ने तवायफ की भूमिका निभाई थी। इस रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था और आज भी इस फिल्म को लोग रानी मुखर्जी की वजह से याद करते हैं।

'दयावान' और 'देवदास' में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit in Dayawan and Devdas)


दयावान और देवदास में माधुरी दीक्षित ने तवायफ की भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस रोल से सभी के होश उड़ा दिए थे। दोनों ही फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया।

और पढ़ें
Next Story