तो इसलिए करण जौहर ने डांस रियलिटी शो ''झलक दिखला जा'' छोड़ दिया
करण जौहर ने डांस रियलिटी शो ''झलक दिखला जा'' छोड़ दिया है।
X
haribhoomi.comCreated On: 27 Aug 2015 12:00 AM GMT
मुंबई. फिल्म डायरेक्टर-प्रोडूसर करण जौहर ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' छोड़ दिया है। करण इस शो के पिछले कई सालों से जज थे।
जौहर (43) ने ट्विटर पर कहा कि यह बड़ा भावुक दिन था और उन्होंने उन्हें खास होने का अनुभव कराने के लिए टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट किया, कल झलक दिखलाजा रिलोडेट के सेट पर मेरे लिए बड़ा भावुक दिन था...मुझे खास होने का अनुभव कराने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद।

इस शो के सह जज अभिनेता शाहिद कपूर ने भी ट्वीट किया कि इस शो में जौहर का स्थान कोई नहीं भर सकता। उन्होंने लिखा, करण जौहर, आपकी झलक रिलोडेड के सेट पर कमी खलेगी। कोई आपका स्थान नहीं ले सकता। हर बात के लिए आपको धन्यवाद।

झलक को छोड़ने की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और बताया जा रहा है कि करण अब अपनी नई फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' पर पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
गौरतलब है कि इस सीजन को शुरू होने से पहले ही इस शो की एक जज माधुरी दीक्षित ने शो को अलविदा कह दिया था। उनकी जगह झलक में नए जज बनकर आए अभिनेता शाहिद कपूर और शो को नाम दिया गया झलक दिखलाजा रिलोडेड।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story