तो क्या करण जौहर की फिल्म में नजर आएगी विराट-अनुष्का की जोड़ी
करण जौहर ने विराट कोहली को एक बेहतरीन एक्टर बताया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली जल्दी ही एक फिल्म में नजर आ सकते हैं। हाल में दोनों का एक कमर्शियल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर करण जौहर का भी दिमाग ठनका है।
असल जिंदगी में डेटिंग कर रहे विराट-अनुष्का ऐड में एक-दूसरे को शादी के मंडप पर वचन देते हुए दिख रहे हैं। विराट-अनुष्का के इस ऐड को काफी पसंद किया गया, फिल्ममेकर करण जौहर भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं।
What a lovely ad Abhishek Varman has directed for #Manyavar and @imVkohli is an outstanding actor! https://t.co/1jGX2ZBG0o @AnushkaSharma
— Karan Johar (@karanjohar) October 20, 2017
करण ने विराट को एक बेहतरीन अभिनेता बताया है। करण ने कहा है कि इस वीडियो की जितनी तारीफ की जाए कम है। करण इस बारे में और विस्तार से सोच सकते हैं और विराट और अनुष्का को एक फिल्म में साथ ला सकते हैं।
करण जौहर ने विराट की तारीफ में लिखा कि अभिषेक वर्मन ने बेहद खूबसूरत ऐड डायरेक्ट किया है और विराट बेहतरीन एक्टर हैं।
वैसे, करण जौहर अब तक इंडस्ट्री में कई न्यूकमर्स को लॉन्च कर चुके हैं। उन्होंने बहुत से न्यूकमर्स और नए टैलेंट को मौका दिया है। ऐसे में उन्होंने क्रिकेट के धुरंदर विराट कोहली को बेहतरीन एक्टर बता दिया है।
देखना दिलचस्प होगा कि क्या करण जौहर सिर्फ विराट कोहली की तारीफ करके ठहर जाते हैं या फिर उन्हें कोई फिल्म ऑफर करते हैं।
किसी भी फिल्म में अनुष्का और विराट को साथ देखना काफी दिलपस्प होगा और दर्शक खुद को रोक नहीं पाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App