Kapil Sharma: सलमान खान पर भारी पड़े कपिल शर्मा, पॉपुलैरिटी में अमिताभ बच्चन को भी छोड़ा पीछे
कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस बार पॉपुलैरिटी के मामले में कपिल ने बिग बी और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है।

कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन और सलमान खान।
Ormax Rating Popular Celebrities of India: बॉलीवुड की दुनिया में अमिताभ बच्चन और सलमान खान का नाम उन सितारों की लिस्ट में शुमार है, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। वहीं, छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा ऐसे कॉमेडियन हैं, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अगर कहा जाए कि अमिताभ बच्चन और सलमान खान से भी ज्यादा पॉपुलर कपिल शर्मा हैं, तो क्या आप भरोसा करेंगे। शायद आपको यकीन ना हो। लेकिन यह बिल्कुल सच है और ऐसा हम नहीं ऑरमैक्स की रेटिंग में कहा गया है।
पॉपुलैरिटी की लिस्ट में आगे निकले कपिल शर्मा
टीवी शोज की टीआरपी के आधार पर सेलेब्रिटीज की पॉपुलैरिटी ऑरमैक्स की रेटिंग में निकाली गई है। इसमें कपिल शर्मा सबसे आगे खड़े नजर आए हैं। इतना ही नहीं, कपिल इतने आगे निकल गए कि उनके सामने बिग बी यानी अमिताभ भी नहीं टिक पाए। अगर कपिल शर्मा इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं, तो फिर इस लिस्ट में किन सेलेब्स का नाम शामिल है। बता दें कि इस लिस्ट में टीवी की दुनिया में लोगों के दिलों पर राज करने वाले सेलेब्स हैं।
लिस्ट में इन पांच सेलेब्स का नाम शामिल
दरअसल, टॉप 5 की लिस्ट में कपिल शर्मा, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, भारती सिंह और एमसी स्टेन का नाम शामिल है। कपिल के बारे में हर कोई जानता है कि वो सोनी टीवी के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो से लोगों का मनोरंजन करते हैं। अमिताभ बच्चन टीवी के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं। वहीं, भाईजान यानी सलमान बीते कई सालों से बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन को होस्ट कर रहे हैं।
Ormax Characters India Loves: Most popular non-fiction personalities on Hindi television (Mar 2023) #OrmaxCIL pic.twitter.com/GearlRTPHc
— Ormax Media (@OrmaxMedia) April 16, 2023
बीते साल चर्चा में रहे थे स्टेन और भारती
ऑरमेक्स की लिस्ट में पहले तीन सेलेब्स यानी कपिल, सलमान और अमिताभ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। तीनों ही अलग-अलग शो में बतौर होस्ट नजर आ चुके हैं। इसके अलावा बाकी दो, भारती सिंह और एमसी स्टेन बीते साल काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे। स्टेन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं, भारती सिंह कई टीवी शोज होस्ट कर चुकी हैं। उनके कॉमेडी भरे अंदाज को लोग बेहद पसंद भी करते हैं।

Sahil
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।