कपिल शर्मा ने अपने नए शो ''फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'' में मशूहर गुलाटी को किया नजरअंदाज, जानिए क्या है वजह
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एकबार फिर अपने नए शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के साथ वापसी करने को तैयार हैं। कपिल का यह शो 25 मार्च से टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 March 2018 2:29 PM GMT
कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं। इस बार कारण उनकी पर्सनल लाईफ नहीं बल्कि उनका आनेवाला नया शो है। कपिल शर्मा 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ वापसी कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही शो का प्रोमो रिलीज किया गया था जिससे कपिल के वापसी की जानकारी मिली थी।
बता दें कि फैंस भी कपिल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में शो का दूसरा टीजर भी सामने आ चुका है जिसमें कपिल शर्मा अपनी नौकरानी से बात करते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा का यह नया शो 25 मार्च से ऑनएयर हो सकता है। टीजर में कपिल को पुराना अंदाज देखने को मिल रहा है।
शो का हिस्सा नहीं होंगे मशहूर गुलाटी-
बता दें कि सुनील ग्रोवर यानी मशहूर गुलाटी इस शो का हिस्सा नहीं हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, सुनील इस बार वापसी नहीं कर रहे हैं। हालांकि कपिल शर्मा की अन्य स्टार कास्ट शो का हिस्सा बनेगी और कुछ नया भी जोड़ जायेगा। कपिल और शो मेकर्स शो को अच्छा और बड़ा प्रोजेक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
कपिल शर्मा ने पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं पिछले कुछ सालों से दर्शकों की ओर से मिल रहे प्यार को लेकर शुक्रगुजार हूं। मैं सोनी एंटरटेनमेंट का धन्यवाद करना चाहता हूं उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मेरा साथ दिया।'
सुपर डांसर को रिप्लेस करेगा कपिल का शो-
खबरों की मानें तो कपिल शर्मा का शो शिल्पा शेट्टी के डांस शो 'सुपर डांसर 2' को रिप्लेस करेगा। इंडिया फोरम ने एक रिपोर्ट में अपने सूत्रों के हवाले से बताया, सोनी टीवी और कपिल शर्मा की हाल ही में मीटिंग हुई है। मीटिंग में शो के वापसी को लेकर चर्चा हुई है।
फिर से जमकर हसाएंगे कपिल शर्मा-
पिछले दिनों खबरें थी कि कपिल शर्मा स्वास्थय परेशानियां से जूझ रहे हैं। अब मिली जानकारी के अनुसार, कपिल इस समय पूरी तरह से फिट एंड फाइन हैं। वे एक बार फिर अपनी हाजिरजवाबी और अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। शो के अनाउंसमेंट के लिए शो का प्रोमो जल्द ही शूट किया जायेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story