कपिल शर्मा के फैन्स के लिए बुरी खबर, अब कॉमेडी छोड़कर ये करने जा रहे हैं कप्पू शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही अपने फैन्स को एक तोहफा देने वाले है। इसी का इशारा देेते हुए उन्हाेंने एक वीडियो शेयर किया है।

आज कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) करोड़ों के दिलों पर राज कर रहे हैं। हर हफ्ते लोगों को कपिल के कॉमेडी कार्यक्रम "द कपिल शर्मा शो" का बड़ी ही ब्रेसब्री से साथ इंतजार रहता है। मगर अब ये इंतजार आपके लिए और लंबा होने वाला है। दरअसल अब कपिल शार्मा कॉमेडी छोड़कर कुछ और करने के मूड में नजर आ रहे है। बता दें कि इन दिनों कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वह कुछ गुनगुनाते नजर आ रहे है। उनके हाथ में एक गिटार भी है। इसी से उनके कई प्रशंसक यह अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद अब कपिल कॉमेडी की बजाय सिंगिंग को अपना करियर चुने।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "कुछ नया जल्द ही आने वाला है जुड़े रहें " कपिल शर्मा की इस लाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जल्द ही कुछ नया करने वाले हैं।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) वर्तमान में एक फेमस हास्य कलाकार हैं। वह पंजाब के रहने वाले हैं। उनके देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करोडों फैन्स हैं। कपिल 2013 में फोर्ब्स इंडिया की 100 हस्तियों से एक रहे थे। उन्होंने बॉडीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को टेलीविजन स्टार ऑफ डिकेड के लिए गोल्ड अवॉर्ड से से भी नवाजा जा चुका है। हाल ही कपिल शर्मा के घर एक बेटी ने जन्म लिया है। कपिल शर्मा के शो में अक्सर उनकी पत्नी और मां नजर आती रहती हैं।