कपिल के नए शो ''फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'' पर पड़ी RAID
कपिल शर्मा ने अपने नए शो के पहले एपिसोड की शूटिंग बीते शनिवार को पूरी कर ली है। शो के पहले ही एपिसोड में RAID पड़ गई है। बात परेशानी की नहीं है बल्कि फिल्म ''रेड'' की है जिसके प्रोमोशन के लिए अजय देवगन कपिल के इस शो में आएंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 March 2018 2:05 PM GMT Last Updated On: 18 March 2018 2:05 PM GMT
कपिल शर्मा अपने नए टीवी शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ फिर से लोगों को गुदगुदा कर हसाने आ रहे हैं। बता दें कि कपिल शर्मा का ये नया टीवी शो 25 मार्च से सोनी टीवी पर रात 8 बजे प्रसारित होगा।
इसे भी पढ़े- Raid Collection Day 1: 'अजय-इलियाना' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बड़ी 'Raid', जानिए कितने करोड़ कमाए
खबर है कि कपिल शर्मा ने अपने नए शो के पहले एपिसोड की शूटिंग बीते शनिवार को पूरी कर ली है। शो के पहले ही एपिसोड में RAID पड़ गई है। बात परेशानी की नहीं है बल्कि फिल्म 'रेड' की है जिसके प्रोमोशन के लिए अजय देवगन कपिल के इस शो में आएंगे।
@ajaydevgn on the sets of #ftwks #FamilyTimeWithKapilSharma @kapilsharma... 💃😍
A post shared by Family Time With Kapil Sharma (@kapilsharmashow) on
कपिल शर्मा अपने इस नए टीवी शो में उनकी पुरानी टीम के साथ वापसी कर रहे हैं। शो के सेट से लीक हुई तस्वीरों में कपिल शर्मा के साथ स्टेज पर अजय देवगन, चंदन प्रभाकर, किकू शारदा और एक्ट्रेस नेहा पिंडसे नजर आ रही हैं। बता दें कि चंदन प्रभाकर और किकू शारदा सोनी चैनल के पुराने शो का भी हिस्सा रह चुके है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story