Kangana Ranaut Interview : अपनी इस टेंशन को भगवान भरोसे छोड़ चैन की नींद सो रही है ''मणिकर्णिका''
आरती सक्सेनाCreated On: 12 Jan 2019 6:25 PM GMT

‘ये दोनों ही एक्ट्रेसेस बहुत टैलेंटेड हैं। मुझे बहुत खुशी हुई दीपिका और प्रियंका के शादी करने पर। मुझे भी परियों वाले स्टाइल में होने वाली शादियां बहुत पसंद हैं।
जहां तक मेरी शादी का सवाल है तो 25 साल की उम्र में मेरे मन में शादी का ख्याल आया था और मैंने सोचा भी था शादी करके सैटल हो जाऊंगी लेकिन आज 31 साल की हो चुकी हूं, अभी मेरे मन में शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है। मैंने यह सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है।’
Next Story