अब कंगना से बदला लेंगे ऋतिक रोशन, पुलिस में दर्ज करवाई ये शिकायत
कंगना ने दिए गए सैकड़ों इंटरव्यू में ऋतिक को लेकर कई खुलासे किए थे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 Oct 2017 3:14 PM GMT
कंगना रनौत ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के खिलाफ काफी खुलासे किए थे। अब यह मामला फिर भड़क रहा है। कंगना ने भी अनाप-शनाप बोला है ऋतिक अब उसका बदला लेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
कंगना ने कई दिनों तक दिए गए सैकड़ों इंटरव्यू में ऋतिक को लेकर कई खुलासे किए है तभी से मीडिया में इन दोनो ने रिश्ते पर बातें हो रही हैं। इतना ही नहीं कंगना ने ऋतिक पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिसके चलते ऋतिक की छवि पर भी असर पड़ा है लेकिन देर से ही सही पर अब ऋतिक ने कंगना से दो दो हाथ करने की ठान ली है।
बता दें कि ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में ऋतिक ने कंगना पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। इतना ही नही ऋतिक रोशन ने अपना लैपटॉप और मोबाइल भी पुलिस को सौंप दिया है।

ऋतिक रोशन की तरफ से उनके वकील इन सारे कामों को कर रहें है। वकील महेश जेठमलानी ने शिकायत पत्र में लिखा है कि कंगना हमेशा ही ऋतिक रोशन का पीछा किया करती थी।
वहीं शिकायत पत्र में लिखा है कंगना उन्हें सेक्सुअल मेल भेजा करती थी लेकिन फिर भी ऋतिक रोशन ने अपनी अच्छाई दिखाते हुए कंगना की कई हरकतों को, भेजे गए अश्लील ईमेलो को इग्नोर किया लेकिन जब हद हो गई तब कहीं जाकर पुलिस में आने का फैसला लिया।
शिकायत पत्र में ये भी लिखा हुआ है कि कंगना और ऋतिक के प्रोफेशनल रिश्ते थे। ऋतिक अपने घर के इवेंट्स में कंगना को भी बुलाते थे। उन्होंने अपने पिता के बर्थडे पार्टी में भी कंगना को निमन्त्रण भेजा था, कंगना पार्टी में आई भी थी।

उन्होंने कंगना की ओर से भेजे उन आरोपों को भी बेबुनियाद बताया जिनमें कहा गया कि ऋतिक ने कंगना का जज्बाती और दिमागी तौर पर शोषण किया है। अब शिकायत के बाद इन दो कहानी में क्या मोड़ आता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
इतना ही नहीं ऋतिक की शिकायत के बाद कंगना की बहन रंगोली भी उन पर बरसी हैं। रंगोली ने ऋतिक को अंकल बता दिया है। फिलहाल देखते हैं कि ये मामला कब खत्म होगा ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story