Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कंगना रनौत के सवालों में फंसे आदित्य ठाकरे, कहा- आखिर आप सीबीआई की जांच से क्यों डर रहे हैं

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे मे प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस मामले में सड़क छाप पॉलिटिक्स हो रही हैं, लेकिन वो सबर से काम ले रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस केस के माध्यम से उनके और उनके परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है। वहीं अब इस मामले में कंगना रनौत ने सीधा निशाना आदित्य ठाकरे पर साधा है।

कंगना रनौत के सवालों में फंसे आदित्य ठाकरे, कहा- आखिर आप सीबीआई की जांच से क्यों डर रहे हैं
X
कंगना रनौत ने आदित्य ठाकरे से किए 7 सवाल (फाइल फोटो)

सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही तरह तरह की बाते सामने आ रही हैं। वहीं लोग उनकी मौत के बाद से ही आरोप प्रत्योरोप का दौर जारी है। वहीं हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे मे प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस मामले में सड़क छाप पॉलिटिक्स हो रही हैं, लेकिन वो सबर से काम ले रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस केस के माध्यम से उनके और उनके परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है। वहीं अब इस मामले में कंगना रनौत ने सीधा निशाना आदित्य ठाकरे पर साधा है।

कंगना टीम ने ट्विटर पर लिखा है कि हाहा, देखो डर्टी पॉलिटिक्स की बात कौन कर रहा है। आपके पिता को मुख्यमंत्री की सीट कैसे मिली। ये भी डर्टी पॉलिटिक्स पर केस स्टडी है सर। ये सब छोड़िए। आपके पिता जी को सीएम की कुर्सी कैसे मिली, यह अपने आप में डर्टी पॉलिटिक्स है। वहीं सब भूल जाइए और सुशांत सिंह राजपूत केस में अपने पिता जी से इन 7 सवालों का जवाब लेकर आइए।

कंगना का पहला सवाल है कि आखिर रिया चक्रवती कहां है? दूसरा सवाल कि सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस ने FIR रजिस्टर क्यों नहीं की। तीसरा सवाल फरवरी में जब सुशांत के पिता ने पुलिस को आगाह किया था कि उनके बेटे की जान खतरे में है तो मुंबई पुलिस ने पहले ही दिन उनकी मौत को सुसाइड घोषित करने में क्यों लगी हुई है। चौथा सवाल हमारे पास सुशांत का फोन डाटा क्यों नहीं है जिससे पता लग सके कि मौत से पहले सुशांत ने किस किस से बात की। पांचवा सवाल कि बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को क्वारींट के बहाने से बंद करके क्यों रखा है। छठा सवाल आदित्य सीबीआई की जांच से इतना क्यों डर रहे हैं। सातवां सवाल कि रिया और उसके परिवार ने सुशांत के पैसे क्यों लिए।

Also Read: बीजेपी नेता नारायण राणे का दावा सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की रेप के बाद हुई हत्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं बल्कि उनका मर्डर हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की रेप के बाद हत्या हुई है।

और पढ़ें
Shagufta Khanam

Shagufta Khanam

Jr. Sub Editor


Next Story