कंगना की बहन ने ऋतिक को दी गंदी गालियां, ट्वीट पढ़कर रह जाएंगे हैरान
रितिक रोशन और कंगना रनौत का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Oct 2017 12:45 PM GMT
बॉलीवुड ऐक्टर ऋतिक रोशन और ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कंगना के बाद अब उनकी बहन रंगोली ऋतिक को गालियां सुना रही हैं।
रितिक ने हाल में कंगना के खिलाफ पुलिस में 29 पन्नों की शिकायत दर्ज करवाई है। ऐसे में कंगना की बहन रंगोली बेहद गुस्से में हैं उन्होंने अपनी नाराजगी ट्विटर पर जाहिर की है।
This is the best you can do to save your face?Revive same old stalking, sexually harassing baseless complaint? @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 2, 2017
रंगोली ने लिखा, 'यह सबसे अच्छा है कि आप अपना चेहरा बचाने के लिए क्या कर सकते हैं?' उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'कंगना उस समय स्कूल में थी जब आपकी पहली फिल्म आई।
अगर वह इंडस्ट्री में नहीं होती तो आपको अंकल बोलती।' रंगोली ने एक और ट्वीट करते हुए आगे कहा, 'कंगना जैसी खूबसूरत, टैलंटेड और अमीर लड़की को तुम जैसे अंकल का पीछे करने की जरूरत नहीं है। तुम ही हमेशा से उसके पीछे थे, वह कभी तुम्हारे पीछे नहीं पड़ी।'
Kangana was in school when your first film came if not in the industry she would have called you her uncle... @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 2, 2017
चौथे ट्वीट में रंगोली ने कहा, 'इसके बावजूद तुम उसकी छवि को गंदा करने की कोशिश कर रहे हो जबकि तुम्हारे पास बोलने के लिए कुछ नहीं है।' पांचवे ट्वीट में रंगोली कहती हैं, 'हर कोई बता सकता है कि पीछा कौन करता था। कंगना को भूल जाइए, वह आगे बढ़ चुकी है और पीछा करने वाले अंकल अपने बच्चों और पत्नी पर ध्यान दीजिए।'
Young beautiful talented rich girl like Kangana doesn't need to stalk an uncle like you, u were after her she was never after you @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 2, 2017
पिछले दिनों कंगना रनौत के एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद से कंगना और रितिक रोशन के बीच का विवाद तेज हो गया था। इसमें कंगना ने रितिक के खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इसके बाद अब रितिक ने कंगना के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई है।
And still you are going after her to malign her even though you have nothing to say. @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 2, 2017
ऐसा माना जा रहा था कि इन दोनों ऐक्टर्स के बीच की लड़ाई खत्म हो चुकी है, लेकिन एक टीवी न्यूज चैनल ने खुलासा किया है कि यह केस अभी बंद नहीं हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story