लेडी दंबग इस पुलिसवाली की खूबसूरती पर फिदा हुए लोग, तस्वीरें वायरल
महिला का नाम पंजाब पुलिस में एसएचओ हैं।

सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसवाली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस 'पुलिसवाली' की खूबसूरती पर लोग फिदा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये महिला पंजाब पुलिस में कोतवाल हैं।
बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम हरलीन कौर है और ये पंजाब पुलिस में एसएचओ हैं। फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप तक पर इनकी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं लेकिन इस फोटो की हकीकत कुछ और ही है।
दरअसल ये फोटो किसी पुलिसवाली की नहीं हैं बल्कि अभिनेत्री कायनात अरोरा की हैं। उनकी एक फिल्म आने वाली है जिसमें वह पुलिसवाली का किरदार निभा रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्हीं की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है।
कायनात अरोरा ने अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया था जहां से तस्वीरों को उठाया गया और पंजाब पुलिस की अधिकारी बता कर शेयर किया जाने लगा। कायनात ने खुद एक ऐसी ही तस्वीर पर सफाई भी दी।
कायनात को हालांकि बॉलीवुड में अपेक्षित सफलता नहीं मिली लेकिन पंजाबीफिल्मों के साथ साथ दक्षिण भारत में भी उनको कई प्रोजेक्ट मिले। कायनात सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App