चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ चलाया था केस, जानें क्या था मामला
जस्टिस रंजन गोगई ने आज भारत के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली। रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई। रंजन गोगोई का अमिताभ बच्चन से गहरा ताल्लुख है।

जस्टिस रंजन गोगई ने आज भारत के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली। बता दें कि रंजन गोगोई को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के 46वें चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई।
Delhi: Justice Ranjan Gogoi sworn-in as the Chief Justice of India (CJI) at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/uvjSEVK16Y
— ANI (@ANI) October 3, 2018
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीजेआई रंजन गोगोई और अमिताब बच्चन दोनो के बीच एक गहरा संबंध है। बता दें कि 2016 में सुप्रीम कोर्ट के जज रहते हुए गोगई ने बिग बी के खिलाफ इनकम टैक्स केस को दोबारा से चलाने का आदेश दिया था।
क्या है मामला
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो केबीसी को कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। 2001 में इनकम टैक्स विभाग अमिताभ बच्चन से केबीसी के जरिए हुई कमाई का ब्योरा मांगना चाहता था।
बता दें कि आयकर विभाग ने दलील दी थी कि अमिताभ बच्चन ने शो से होने वाली कमाई के हिसाब से कम टैक्स भरा है। जब मामला मुबई हाईकोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने बिग बी को राहत देते हुए आयकर विभाग को दोबारा से कमाई का मुल्यांकन करने को कहा था।
मुंबई हाईकोर्ट के आदेश से असंतुष्ट होकर आयकर विभाग ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। जिसके बाद तब के जज रंजन गोगोई और पी.सी.संत ने मुंबई हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए बिग बी के खिलाफ दोबारा से आयकर विभाग केस को चलाने की मंजूरी दी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App