Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

VIDEO: पैपराजी के साथ हैप्पी मूड में नजर आईं जया बच्चन, फैंस कर रहे एक्ट्रेस के व्यवहार की तारीफ

जया बच्चन का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें वे काफी समय बाद पैपराजी के साथ हैप्पी मूड में नजर आई हैं। यही नहीं, एक्ट्रेस ने पैप्स से अपने नाराज होने के वजह भी शेयर की है।

jaya bachchan talking with paparazzi in funny way actress video trending on social media
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन

Jaya Bachchan: जया बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री होने के साथ ही राजनेता भी हैं। अक्सर पैपराजी के बार-बार फोटोज लेने से वो नाराज नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पैप्स पर गुस्सा निकालने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब पहली बार पैपराजी के साथ एक्ट्रेस का व्यवहार देखहर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, एक इवेंट में जया बच्चन ने शिरकत की। जयां वहां पर मौजूद तमाम लोगों के साथ हंसी मजाक करती नजर आईं। आखिरकार जीवन में खुशमिजाज अंदाज में रहना काफी जरूरी भी होता है। खैर, हमेशा अपनी फोटोज खींचने का विरोध करने वाली एक्ट्रेस का ऐसा अंदाज देख लोग हैरान भी हो गए हैं।

हिंदी सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्री जया बच्चन जहां जाती है, वहां पर उनकी चर्चा होनी लाजमी है। हाल में जया फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू के न्यू कलेक्शन के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस को वहां पर मौजूद फोटोग्राफर के साथ रोचक बातचीत करते देखा गया। एक पुराने पैपराजी को पहचानकर एक्ट्रेस ने उसके साथ फोटो भी क्लिक करवाई। हालांकि, उन्होंने इस बार भी पैपराजी को निर्देश ना देने की सलाह दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि लंबे समय के बाद जया बच्चन को खुशी के साथ फोटो खिंचवाते देखा गया।

जया बच्चन ने बताई अपनी नाराजगी की वजह

जया बच्चन ने पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें किसी इवेंट में फोटोज क्लिक करवाने से कोई दिक्कत नहीं हैं। इस दौरान वह फोटोज लेने से मना भी नहीं करती है, लेकिन जब चोरी से बगैर इजाजत के फोटो लिए जाते हैं, तो उन्हें गुस्सा आ जाता है। इसी वजह से वो थोड़ी नाराज भी हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर तो पैपराजी के साथ एक्ट्रेस के बर्ताव की तारीफ करते हुए यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर जया बच्चन की उस वीडियो पर ज्यादा रिएक्ट लोग कर रहे हैं, जिसमें वह पैपराजी को निर्देश ना देने के लिए उंगली दिखाकर मना करती हैं। एक यूजर ने लिखा कि इन मैडम को राइट या लेफ्ट मत बोलो इन्हें गेट आउट कहें। दूसरे यूजर ने लिखा कि लगता है कि आज अच्छे मूड में लंबे समय के बाद थी जया बच्चन। इसके अलावा भी यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया एक्ट्रेस की वीडियो पर लगातार दे रहे हैं।


और पढ़ें
Next Story