Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video : रेखा के गाने पर जाह्नवी ने दिखाई दिलकश अदाएं, फैंस की धड़कनों को किया तेज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का डांस के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है। अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) की तरह जाह्नवी भी क्लासिकल डांस की बहुत बड़ी दीवानी हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी रिहर्सल से इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करती हैं। जाह्नवी ने रेखा (Rekha) के आइकॉनिक सॉन्ग 'इन आंखों की मस्ती के...' (In Ankhon ki Masti) पर अपने डांस का एक वीडियो पोस्ट किया।

Video : रेखा के गाने पर जाह्नवी ने दिखाई दिलकश अदाएं, फैंस की धड़कनों को किया तेज
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का डांस के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है। अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) की तरह जाह्नवी भी क्लासिकल डांस की बहुत बड़ी दीवानी हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी रिहर्सल से इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करती हैं। इंटरनेशनल डांस डे पर जाह्नवी ने रेखा (Rekha) के आइकॉनिक सॉन्ग 'इन आंखों की मस्ती के...' (In Ankhon ki Masti) पर अपने डांस का एक वीडियो पोस्ट किया। फ्लोरल लेंथ कुर्ते में बैठकर जाह्नवी मदहोश करने वाले एक्सप्रेशंस दे रही हैं जिसे देख फैन्स दीवाने हो रहे हैं।

इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार लूटा रहे हैं। वीडियो में अक्ट्रेस्स एक ही जगह पर बैठकर परफेक्ट डांस मूव्स दिखा रही हैं। एक्ट्रेस इस दौरान नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अब तक करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए जाह्नवी ने लिखा, "थ्रोबैक 2 साल पहले का। बैठकी भाव के लिए की गई मेरी कुछ शुरुआती कोशिशों में से एक। मिस कर गई थी और आप सभी को हैप्पी इंटरनेशनल डांस डे। हालांकि, मैं 2 दिन लेट हूं।"

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के दिलों पर राज करना बखूबी जानती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर अगली बार आनंद एल राय द्वारा निर्मित 'गुड लक जेरी' में दिखाई देंगी। उनके पास 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी है जिसमें वह अपने 'रूही' को-एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।

और पढ़ें
Next Story