Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jackie Shroff ने चॉल में बिताए अपनी जिंदगी के 33 साल, बोले- मेरे दिल में यह जगह हमेशा खास रहेगी

हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रॉफ ने बताया है कि वह अभी भी भावुक हो जाते है। जब वह अभी भी मुंबई में अपने चॉल में जाते है। जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के 33 साल बिताए थे। एक्टर ने कहा कि वह अभी भी अपने चॉल में जाते है, क्योंकि इससे उनकी कई भावनाएं जुड़ी हुई हैं।

Jackie Shroff recalls living 33 years in a chawl says it will be special place for him
X

जैकी श्रॉफ। 

Jackie Shroff recalls living 33 years in a chawl : बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अक्सर अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते है। हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रॉफ ने बताया है कि वह अभी भी भावुक हो जाते है। जब वह अभी भी मुंबई में अपने चॉल में जाते है। जहां, उन्होंने अपनी जिंदगी के 33 साल बिताए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वह अभी भी अपने चॉल में जाते हैं, क्योंकि इससे उनकी कई भावनाएं जुड़ी हुई हैं। श्रॉफ ने कहा कि उन्होंने हाल ही में वह चॉल में गए थे और उन्होंने 89 साल की महिला का जन्मदिन मनाया था। इसके अलावा उन्होंने वहां अपने पुराने दोस्तों और अन्य लोगों से मुलाकात की। एक्टर ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 33 साल वहां बिताए हैं। ये ही वजह है कि चॉल के लिए उनके दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा।

स्कार्फ पहनने को लेकर बोले एक्टर

वहीं जब इंटरव्यू में 'जग्गू दादा' ‘(Jaggu Dada) से उनके हाथ और गर्दन पर स्कार्फ पहनने के उनके ट्रेडमार्क स्टाइल के बारे में भी पूछा गया। तो जैकी श्रॉफ ने अपने अंदाज में बताया कि उन्हें रूमाल पसंद हैं और उन्हें 'बंधनी' (bandhani) का शौक है। “मां की साड़ी को ऐसे पकड़ के ऐसे पड़े रहते थे तो उन्हें शांति मिलती थी, तो मुलायम कपड़ों की आदत हो गई और उन्हें अपनी मां की साड़ी पकड़ना बहुत पसंद था, जिससे उन्हें बहुत कुछ मिला। इसी वजह से उन्हें इसकी लत लग गई।

देव साहब के हैं फैन

एक्टर ने कहा कि बंधनी के जो तीन रंग होते हैं, वो मुझे बचपन से ही पसंद है। इसे मैंने रंगीला पिक्चर में भी इस्तेमाल किया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह देव साहब (देव आनंद) के बड़े फैन हैं। इसके अलावा श्रॉफ ने देव आनंद की फिल्म 'तीन देवियां' के गाने 'कहीं बेख्याल हो कर' की कुछ पंक्तियां भी गुनगुनाईं।

'बाप' फिल्म में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'बाप' में दिखाई देंगे। इसमें संजय दत्त, सनी देओल और मिथुन चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि फिल्म मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।


ये भी पढ़ें- फरीदा जलाल ने अमिताभ बच्चन-जया बच्चन डेटिंग के वक्त किया याद

और पढ़ें
Next Story