सनी लियोनी को पछाड़ने वाली इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर हुईं जॉबलेस
रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर गूगल सर्च में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी एक्ट्रेस को पछाड़ दिया था।

अपने एक विंक वीडियो से रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के पास इन दिनों बेरोजगार हैं। इसका खुलासा खुद उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर किया है।
A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on
प्रिया प्रकाश ने अपने को-स्टार रोशन अब्दुल्ला के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जब आप बेरोजगार घूम रहे होते हैं और कोई एक शख्स आपके साथ तस्वीर क्लिक कराने के लिए तैयार हो'
अगर प्रिया प्रकाश के कैप्शन को गंभीरता से लिया जाए तो ये जानना बेहद दुखद है कि सोशल मीडिया का स्टार रही प्रिया प्रकाश के पास आज काम नहीं है।
✨ Wearing: @anjali_varma_official 📸: @ajmal_photography_
A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on
जिस दौरान वे पॉपुलैरिटी के चरम पर थीं तब उन्हें कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स ऑफर किए जाने की भी चर्चा हुई थी।
A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on
सुर्खियों में आने के बाद उन्हें कई एड्स और इवेंट्स में बतौर गेस्ट शामिल होने का मौका मिला। वे आईपीएल के विज्ञापन में भी नजर आई थीं।
♾ Wearing: @anjali_varma_official 📸: @mojin_thinavilayil Thank you @mithunmithran
A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on
प्रिया ने कई फोटोशूट्स भी कराए। उनके आंख मारने के स्टाइल को कई बड़े सेलेब्स तक ने कॉपी किया था।
प्रिया के वीडियोज के वायरल होने का सिलसिला वेलेंटाइन डे से शुरू हुआ था। उस दौरान उनकी मलयालम फिल्म के गाने का एक क्लिप वायरल हुआ था।
ये क्लिप मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ से लिया गया था। इस गाने से वो रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं।
उन्होंने गूगल सर्च में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी एक्ट्रेस को पछाड़ दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App