टीवी एक्टर हुसैन कुवैजरवाला को मिला सुनहरा मौका, अमिताभ के साथ होस्ट करेंगे रिएलिटी शो
स्टार प्लस पर आने वाला यह रिएलिटी शो ब्रिटिश शो ''टूनाइट द नाइट'' से प्रेरित है

.jpg)
दरअसल स्टार प्लस पर नया रिएलिटी टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी" जल्द ही आने वाला है । हाल ही में इसका प्रीमियर भी लॉन्च हुआ है। यह ब्रिटिश शो 'टूनाइट द नाइट' से प्रेरित है। हुसैन ने पिछले सप्ताह ही शूटिंग की है।
आपको बता दें कि हुसैन बिग बी के साथ बतौर को होस्ट शो के कुछ हिस्से शूट करेंगे। इसके पहले अमिताभ के साथ अपनी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने बताया, ‘‘मैंने श्री बच्चन के साथ थोड़ी देर बात की थी जब वह इंडियन आइडल के सेट पर केबीसी के प्रमोशन के लिये आये थे लेकिन वह बातचीत सिर्फ कुछ मिनटों की थी। यहां मैं उनके साथ को होस्ट की भूमिका में हूं। यह अद्भुत एहसास है।हुसैन ने बताया 'सोमवार को मेरा जन्मदिन था। मंगलवार को मैंने उनके साथ शूटिंग शुरू की। इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट मेरे लिए नहीं हो सकता है।'
हुसैन ने कहा कि, 'बिग बी' के साथ शूटिंग किए जाने के अनुभव पर हुसैन ने कहा 'मैंने मिस्टर बच्चन से पहले भी बात की थी। वो एक बार 'केबीसी' को प्रमोट करने के लिए से 'इंडियन आइडल' के सेट पर आए थे। हालांकि कुछ ही देर के लिए बातचीत हो पाई थी।' हुसैन ने बताया 'इस बार उनके साथ को-होस्ट करने का मौका मिल रहा है। यह शानदार अनुभव है।'
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App