बिग बॉस तमिल: हिंदू संगठन ने की कमल हसन को बाहर करने की मांग
संगठन का मानना है कि यह शो अश्लील है।

तमिलनाडु के संगठन हिन्दू मक्कल काची ने बुधवार को रियल्टी शो बिग बॉस के तमिल संस्करण पर प्रतिबंध लगाए जाने और शो के मेजबान अभिनेता-फ़िल्म निर्माता कमल हसन को 'तमिल संस्कृति को दूषित करने को लेकर गिरफ्तार करने की मांग की।
Bigg Boss Tamil controversy: Hindu Makkal Katchi hold protest against #KamalHaasan near his residence in Chennai, demand his arrest. pic.twitter.com/9IXch4YxSv
— ANI (@ANI_news) July 14, 2017
पुलिस को दी गई शिकायत में राष्ट्रवादी हिंदू पार्टी ने मांग की कि शो के प्रतिभागियों जैसे ओविया, नमिता, गंजा करुप्पु, हरथी व दूसरों को गिरफ्तार किया जाए।
इसे भी पढ़ें: Video: सीरियल के लिए बोल्ड से गंजी हो गई ये हीरोइन
गौरतलब है कि हिंदू मक्कल काची संगठन ने तमिल बिग बॉस को बंद किए जाने की मांग को लेकर कमल हासन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
Societal values being harmed, we'll vandalize cinemas that feature #KamalHaasan movies if he is not stopped from hosting:Hindu Makkal Katchi pic.twitter.com/7o8K8jFA5d
— ANI (@ANI_news) July 14, 2017
संगठन का मानना है कि यह शो अश्लील है। अपने बयान में संगठन ने कहा था, "इस शो में प्रतिभागी अश्लील टिप्पणी कर रहे हैं और 75 फीसदी नग्न रहकर अभिनय कर रहे हैं।'
इसे भी पढ़ें: हीरो का खुलासा- डिजाइनर ने बोला मेरे साथ सोओगे तभी मिलेगा काम
यह तमिल संस्कृति का अपमान है और यह सात करोड़ मतमिलवासियों की भावनाओं को आहत करता है"। मक्कल काची संगठन की धमकियों पर धमकियां मिलने के बाद आज कमल हसन को सुरक्षा प्रदान की गयी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App