बिग बॉस में हुआ बड़ा खुलासा, शो में मांगे हुए कपड़े पहन रहीं हैं हिना खान
टेलीविजन रिएलिटी शो बिग बॉस में हिना खान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल एक फैशन डिजायनर ने हिना खान पर शो में मांगे हुए कपड़े पहनने का आरोप लगाया है।

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस के घरवालों को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में स्टाइल आइकॉन बन चुकी हिना खान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हैं।
डिजायनर ने लगाया आरोप-
टीवी एक्ट्रेसज के लिए कपड़े डिजायन करने वाली एक डिजाइनर ने ट्विटर पर हिना खान पर आरोप लगाया हैं कि वो शो में मांगे हुए कपड़े पहन रही हैं।
My dear @rohan4747 @eyehinakhan style icon 😂😂😂 150 night suit 50 pair shoes 100 dresses wow ,, so maang maang ke to koi bhi icon ban jayega 😂😂😂 Thnks god I refused to give my stuff hence I wud have life time regret 🙄 @BiggBoss @lostboy54 @iamkamyapunjabi @shilpashindee pic.twitter.com/WmBcdAITiR
— NEERUSHAA NIKHAT (@NNeerushaa) December 11, 2017
स्टाइल आइकॉन बन चुकी हैं हिना खान-
बिग बॉस की कंटेस्टेंट हिना खान को हर दिन एक नए लुक में देखा जाता हैं। बिग बॉस के घर में सभी घरवालें केवल एक बात के उपर सहमत नजर आते हैं कि जितने कपड़े, जूते हिना लेकर आई हैं उतने किसी के पास नहीं हैं।
डिजाइनर ने लिखा खत-
डिजायनर निरूशा निखत ने ट्विटर पर एक खत लिखा हैं जिसमें वो कहती हैं '150 नाइट सूट, 50 जोड़ी जूते, 100 ड्रेस, वाह! तो मांग-मांग के तो कोई भी आइकन बन जाएगा। थैंक गॉड, मैंने अपने कपड़े नहीं दिए वर्ना मुझे आजीवन इसका अफसोस रहता।'
अभी हाल में बिग बॉस के घर में कुछ सेलिब्रेटी आए थे, और सबने हिना खान को स्टाइल ऑइकन बताया था। अब तो ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस बात में कितनी सच्चाई हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App