Bigg Boss 11 Finale: हिना खान ने शिल्पा शिंदे को हराकर जीता खिताब, मिला ये शानदार ईनाम
बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी की लाडली बहु हिना खान ने बिग बॉस सीजन 11 के विनर का खिताब जीत लिया है। हिना ने शिल्पा शिंदे को बड़े अंतर से हराया।

टेलीविजन रिएलिटी शो बिग बॉस 11 जब से शुरू हुआ था तब से हर किसी के दिल में एक ही सवाल था कि इस सीजन का विनर कौन बनेंगा। लेकिन रविवार को इस राज से पर्दा हट गया। जानी मानी टीवी स्टार और छोटे पर्दे की लाडली बहु के नाम से मशहूर हिना खान ने बिग बॉस के सीजन 11 का खिताब जीत लिया।
आपको बता दें कि हिना खान ने 18 कंटेस्टेंटो को पीछे छोड़ बिग बॉस के खिताब पर कब्जा जमाया। शिल्पा शिंदे इस शो की रनरअप रही और विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
ऐसा रहा हिना खान का सफर-
बिग बॉस के घर में हिना खान का सफर बेहद शानदार रहा उन्होंने अपने शातिर दिमाग और शानदार प्लानिंग की बदौलत दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। हिना खान के नखरों ने उन्हें शो का विनर बनाने में काफी मदद की।
हिना खान ने इस सीजन में हुए हर टास्क में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें जीता भी। लव त्यागी और प्रियांक शर्मा के साथ उनकी दोस्ती को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
हिना खान को मिला ये ईनाम-
हिना खान को शो जीतने के एवज में 44 लाख रूपए का चेक और एक चमचमाती हुई बिग बॉस की ट्राफी मिली। हिना को ट्रॉफी मिलते ही उनकें फैन्स का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
हिना को ये इनाम शो के होस्ट सलमान खान और अपनी फिल्म पैडमैन का प्रमोशन करने के लिए आए अक्षय कुमार के हाथों मिला।
सलमान और अक्षय ने जमाया रंग-
बिग बॉस के फिनाले में चार चांद तब लग गए जब शो में सलमान खान के साथ अक्षय कुमार ने भी धमाकेदार परफार्मेंस दी।
अन्य कंटेस्टेंट भी रहे मौजूद-
बिग बॉस की फिनाले की शाम शो में घर के एक्स कंटेस्टेंट भी मौजूद रहे। हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा, बंदगी कालरा, लव त्यागी और अर्शी खान ने अपनी जानदार पर्फार्मेंस फिनाले की शाम को यादगार बना दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App