पंजाबी तड़के के साथ दे दे प्यार दे' फिल्म का 'हौली हौली' गाना हुआ रिलीज
फिल्म 'दे दे प्यार दे' का पहला गाना 'हौली हौली' रिलीज किया गया है। पंजाबी तड़के के साथ राकुल प्रीत के लटको झटकों से सराबोर गाने में तब्बू और अजय देवगन ने अच्चा रंग जमाया है।

फिल्म 'दे दे प्यार दे' का पहला गाना 'हौली हौली' आज रिलीज किया गया है। गाने में रकुल, तब्बू और अजय देवगन के साथ दिखाई देती हैं। गाने में रकुल का सुपर हॉट अंदाज दिखा है। अजय देवगन और तब्बू ने भी राकुल का भरपूर साथ दिया है।
लेकिन तब्बू और अजय के डांस स्टेप को राकुल के मुकाबले काफी सिंपल रखा गया है। 3 मिनट 7 सेकेंड का सुपर हॉट गाना 'हौली हौली' दर्शकों को जरुर पसंद आएगा। 'हौली हौली' गाने को नेहा ककड़, गैरी संधू और तनिष्क बागची ने गाया है।
फिल्म 'दे दे प्यार दे' के पोस्टर रिलीज के साथ साथ पहले सोंग रिलीज तक रकुल और फिल्म की बाकि टीम हर जगह अपनी फिल्म का प्रचार कर रही है। राकुल प्रीत फिल्म दे दे प्यार दे मैन हाईलाईट बनती जा रही हैं। रकुल की हॉट और शानदार तस्वीरें दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं।
राकुल फिल्म 'दे दे प्यार दे' में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो एक मध्यम आयु के तलाकशुदा आदमी अजय देवगन के प्यार में पड़ जाती हैं। फिल्म में तब्बू, अजय देवगन की पहली पत्नी के किरदार में हैं जो दोनों के आस पास ही दिखाई देंगी। फिल्म 'दे दे प्यार दे' के डायरेक्टर है अकिव अली और फिल्म 17 मई 2019 को रिलीज हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App