Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इन बॉलीवुड सेलेब्स को फॉलो करती हैं सपना चौधरी, यहां देखिए पूरी लिस्ट

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। बात अगर सपना के इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) अकाउंट की करें तो उन्हें इंस्टा पर 4.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं सपना चौधरी अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से केवल 21 लोगों को ही फॉलो करती हैं।

इन बॉलीवुड सेलेब्स को फॉलो करती हैं सपना चौधरी, यहां देखिए पूरी लिस्ट
X

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। सपना अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज को फैंस के साथ शेयर करके एंटरटेन करती रहती हैं। बात अगर सपना के इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) अकाउंट की करें तो उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से अबतक 646 पोस्ट किए हैं। जहां इंस्टाग्राम पर डांसर (Haryanavi Dancer Sapna Choudhary) को 4.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं सपना चौधरी अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से केवल 21 लोगों को ही फॉलो करती हैं, जिनमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ही स्टार्स शामिल हैं।


सपना चौधरी अपने इंस्टा हैंडल से बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan), पंजाबी और हिन्दी के फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) और फेमस कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को फॉलो करती हैं। इसके साथ सपना की फॉलोइंग लिस्ट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) भी शामिल हैं। इसके अलावा सपना की फॉलोइंग लिस्ट में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan), संभावना सेठ (Sambhavna Seth) के साथ महजबी सिद्दीकी (Mehjabi Siddiqui) भी शामिल हैं। जहां हिना खान और संभावना सेठ टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वहीं महजबी सिद्दीकी एक यूट्यूब आर्टिस्ट हैं और वह सपना के साथ 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) में दिखाई दीं थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना चौधरी ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत हरियाणा के छोटे से ऑर्केस्ट्रा के साथ की थी। इसके बाद सपना ने दिन रात मेहनत करके एक ऊंचा मुकाम हासिल किया। धीरे- धीरे सपना अपने म्यूजिक वीडियोज के जरिए लोगों के दिलों पर छाने लगीं। हाल ही में सपना के 'पट्टा गोली का' (Patta Goli Ka), 'बाजना' (Baajna) और 'गजबन' (Gajban) जैसे कई गाने रिलीज हुए हैं।

और पढ़ें
Next Story