समंदर किनारे अंग्रेजी गाने पर सपना चौधरी ने खूब किया डांस, देखें वीडियो
हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सपना अंग्रेजी गाने पर ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस को समंदर किनारे खड़े होकर अंग्रेजी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।

हरियाणा के छोटे से ऑर्केस्ट्रा बैंड से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज पूरे देश में मशहूर हैं। उनके डांस को लोग न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे भारत में खूब पसंद करते हैं। सपना को ये कामयाबी मिली थी, टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में हिस्सा लेने के बाद। आज अपने म्यूजिक वीडियोज के जरिए हरियाणवी डांसर (Haryanavi Dancer Sapna Choudhary) हजारों- लाखों दिलों पर राज कर रही हैं।
यूं तो डांसर ज्यादातर अपने देसी अंदाज में नजर आती हैं, लेकिन जब वह वेस्टर्न ड्रेस पहनती है तो उनके फैंस अपना दिल थाम कर बैठ जाते हैं। सपना ने अपने लुक ट्रांसफखूबॉर्मेंशन पर खूब मेहनत की है, तभी तो ड्रेस चाहें इंडियन हो या वेस्टर्न हर ड्रेस में डांसिंग क्वीन कहर ढाती हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सपना अंग्रेजी गाने पर ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं।
वीडियो में एक्ट्रेस को समंदर किनारे खड़े होकर अंग्रेजी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में सपना वाइट फ्लोरल ड्रेस पहने मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा है, "अगर यह प्यारा है, मुझे यह चाहिए।" सपना के इस पोस्ट पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके हैं। सपना के बहुत से फैंस ने उनके इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कमेंट भी किए हैं। जहां उनके कई सारे फैंस ने इस पर हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं, वहीं यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा, 'सुंदर।'