Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सपना चौधरी के लेटेस्ट गाने 'स्लेट बरती' ने यूट्यूब पर मचाई धूम, वीडियो वायरल

Sapna Choudhary Ke Gane: बीते दिन सपना का नया गाना 'स्लेट बरती'(Salet Barti) रिलीज हो गया है। हरियाणा क्वीन सपना चौधरी ने इस गाने के ज़रिए एक बार फिर फैंस की दिलों की धड़कनों को बढ़ा

Haryanvi 2021 Sapna Choudhary ke gane Latest Song Salet Barti viral on youtube trending videos
X

 सपना चौधरी लेटेस्ट गाना 'स्लेट बरती'

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) कभी अपनी वीडियो और कभी अपने फोटोज़ को लेकर सोशल मीडिया(Social Media) पर छायी रहती है। सपना अपने बिंदास डांस से हरियाणा और उसके आस- पास के सभी राज्यों में अपनी एक ख़ास पहचान बनाए हुए हैं। आज सपना के बेधड़क अंदाज वाले डांस का जादू बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी पर छाया हुआ है।

बीते दिन सपना का नया गाना 'स्लेट बरती'(Salet Barti ) रिलीज हो गया है। हरियाणा क्वीन सपना चौधरी ने इस गाने के ज़रिए एक बार फिर फैंस की दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है। रिलीज होते ही इस गाने ने यूट्यूब(YouTube) पर धमाल मचा दिया है। सपना चौधरी का नया धमाकेदार गाना 'स्लेट बरती' कल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सपना के साथ हरियाणवी सिंगर राज मावर नजर आ रहे हैं। 'स्लेट बरती' में सपना एक स्कूल टीचर की के रोल में नजर आ रही हैं। इस पूरे गानें में आपको सपना के हाथ में स्लेट और बरती नजर आएगी। ये रोमांटिक सॉन्ग हैं। गानें में सपना स्कूल के बच्चों को डांस सिखाती दिख रही हैं। सिंगर राज मावर ने इस गाने न सिर्फ अपनी आवाज दी है बल्कि इसको म्यूजिक भी उन्हीं ने दिया है। इस गाने के बोल लिखे हैं संजीत सारोहा। अबतक इस गाने को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं।

बात अगर सपना के काम की करें तो सपना ने हरियाणवी के अलावा, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना हाथ अज़माया हुआ है। बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म का नाम 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' था। सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। 'बिग बॉस 11' का हिस्सा रह चुकी सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय देती भी नजर आती हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती है। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।

और पढ़ें
Next Story